ETV Bharat / city

बदमाश को पकड़ने घर पहुंची पुलिस तो महिलाओं ने किया हंगामा, बिस्तरों में लगाई आग, आत्महत्या की कोशिश

उज्जैन में एक घर में शनिवार की रात हंगामा मच गया. पुलिस ने एक बदमाश की तलाश में घर पहुंची थी. जिसके बाद घर में मौजूद महिलाओं ने बवाल मचा दिया. महिलाओं ने पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए घर के बिस्तरों में आग लगा दी. इतना ही नहीं एक महिला ने तो आत्महत्या करने की कोशिश की. (Ujjain police reached miscreant home) (women create rucks in ujjain) (women set fire to beds in ujjain)

Ujjain police reached miscreant home
पुलिस को देखकर महिलाओं ने किया हंगामा
author img

By

Published : May 22, 2022, 8:44 AM IST

Updated : May 22, 2022, 9:20 AM IST

उज्जैन। थाना महाकाल क्षेत्र में कुछ पुलिस कर्मी एक क्षेत्रीय बदमाश के घर पहुंच गए. पुलिस ने जब बदमाश के बारे में पूछा तो घर की महिलाओं ने जमकर हंगामा कर दिया. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर आये दिन घर आकर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए घर के बिस्तरों में आग लगा दी. वहीं एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. महिला को आनन फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार जारी है.

पुलिस को देखकर महिलाओं ने किया हंगामा

बदमाश को बचाने के लिए महिलाओं का हंगामा: ये पूरा मामला थाना महाकाल क्षेत्र के कौट मोहल्ले का है. साजिद उर्फ सज्जू इलाके का बदमाश है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब सज्जू के बारे में पूछताछ करने उसके घर पहुंची तो महिलाओं ने हंगामा काट दिया. महिलाओं ने पुलिस को आग लगाकर घर जलाने की धमकी दी. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी सन्तोष राव, मनीष यादव व अन्य पर बार—बार पैसा मांगने का आरोप लगाया. हंगामा देख घबराए पुलिस कर्मी भी वहां से निकल गए.

जमीन के सीमांकन को लेकर दो पक्षो में विवाद, एक की मौत 9 घायल

अस्पताल में अपने बयान से पलटी महिला: खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला व उसके परिजन हंगामा करते समय पुलिस पर पैसा मांगने का आरोप लगा रहे थे. लेकिन जब अस्पताल में महिला से बात की तो उसने कहा कि घर परिवार का मैटर है.​ किसी पुलिस कर्मी ने परेशान नहीं किया. घर के बच्चे आपस में लड़ रहे थे तो मैंने ये कदम उठाया बाकी कोई मसला नहीं है.

पुलिस ने कुछ भी कहने से किया इंकार: जब इस मामले में को लेकर थाना महाकाल प्रभारी मुनेंद्र गौतम से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे. कौन से पुलिस कर्मी किसके यहां गए और क्या हुआ वहां, ये सब जांच का विषय है. क्योंकि किसी ने अब तक शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है.
(Ujjain police reached miscreant home) (women create rucks in ujjain) (women set fire to beds in ujjain)

उज्जैन। थाना महाकाल क्षेत्र में कुछ पुलिस कर्मी एक क्षेत्रीय बदमाश के घर पहुंच गए. पुलिस ने जब बदमाश के बारे में पूछा तो घर की महिलाओं ने जमकर हंगामा कर दिया. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर आये दिन घर आकर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए घर के बिस्तरों में आग लगा दी. वहीं एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. महिला को आनन फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार जारी है.

पुलिस को देखकर महिलाओं ने किया हंगामा

बदमाश को बचाने के लिए महिलाओं का हंगामा: ये पूरा मामला थाना महाकाल क्षेत्र के कौट मोहल्ले का है. साजिद उर्फ सज्जू इलाके का बदमाश है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब सज्जू के बारे में पूछताछ करने उसके घर पहुंची तो महिलाओं ने हंगामा काट दिया. महिलाओं ने पुलिस को आग लगाकर घर जलाने की धमकी दी. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी सन्तोष राव, मनीष यादव व अन्य पर बार—बार पैसा मांगने का आरोप लगाया. हंगामा देख घबराए पुलिस कर्मी भी वहां से निकल गए.

जमीन के सीमांकन को लेकर दो पक्षो में विवाद, एक की मौत 9 घायल

अस्पताल में अपने बयान से पलटी महिला: खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला व उसके परिजन हंगामा करते समय पुलिस पर पैसा मांगने का आरोप लगा रहे थे. लेकिन जब अस्पताल में महिला से बात की तो उसने कहा कि घर परिवार का मैटर है.​ किसी पुलिस कर्मी ने परेशान नहीं किया. घर के बच्चे आपस में लड़ रहे थे तो मैंने ये कदम उठाया बाकी कोई मसला नहीं है.

पुलिस ने कुछ भी कहने से किया इंकार: जब इस मामले में को लेकर थाना महाकाल प्रभारी मुनेंद्र गौतम से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे. कौन से पुलिस कर्मी किसके यहां गए और क्या हुआ वहां, ये सब जांच का विषय है. क्योंकि किसी ने अब तक शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है.
(Ujjain police reached miscreant home) (women create rucks in ujjain) (women set fire to beds in ujjain)

Last Updated : May 22, 2022, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.