उज्जैन। गुंडे, माफियाओं, बदमाशों, मिलावट खोरों, बलात्कारियों व अवैध रूप से हथियार रखने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देसी रिवाल्वर, चार देसी पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपियों के बयान के आधार पर एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि, मक्सी रोड माधवपुर में एक व्यक्ति पिस्टल लेकर घूम रहा है, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार किया. जब आरोपी से विस्तार से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि, वो हथियार माकड़ोन के एक व्यक्ति से खरीद कर लाया है, जिसपर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. अब दोनो को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रहा है. दोनों ही आरोपियों पर पहले से 18 मामले पंजीबद्ध हैं.
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. सीएसपी पल्लवी, थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने टीम तैयार कर माकड़ोन से उज्जैन में अवैध असलहा सप्लाई करने वाले इस हथियार तस्कर गिरोह को पकड़ा है, जिस पर अलग-अलग थानों में 18 मामले पंजीकृत हैं. अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, इनसे मिले लिंक के आधार पर पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.