उज्जैन (Ujjain News)। बीते डेढ़ साल से महाकाल मंदिर विस्तारीकरण (Mahakal Temple Expansion) का काम चल रहा है. महाकाल मंदिर के अग्र भाग में स्थित 11 मकान मालिकों को प्रशासन की ओर से अंतिम नोटिस देने के बाद अब 25 नवंबर को घर तोड़ने की कार्रवाई शुरू होगी. अंतिम अल्टीमेटम मिलने के बाद अब 11 मकान मालिक और 29 दुकानदारों ने अपना सामान निकालना शुरू कर दिया है. लेकिन इस बीच कुछ दुकानदार प्रशासन से काफी नाराज दिखे. एक दुकानदार ने तो कार्रवाई के विरोध में आत्मदाह की धमकी तक दे डाली.
दुकानदारों के प्रशासन पर आरोप
कई दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने मकान मालिक को मुआवजे के रूप में राशि दे दी है, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला है. दुकानदारों का कहना है कि वह 70 सालों से अधिक समय से बाबा महाकाल की सेवा कर रहे हैं, यहीं से उनकी रोजी रोटी चल रही है. एक दुकानदार ने तो प्रशासन को आत्मदाह करने की भी धमकी दी है.
MSP पर हो बाजरे की खरीदी, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र
दुकानदार ने दी आत्मदाह की धमकी
प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में महाकाल मंदिर के बाहर एक दुकानदार ने आत्मदाह तक की धमकी दे डाली. इस बीच तहसीलदार अभिषेक शर्मा भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान रहवासी और तहसीलदार के बीच हल्की गहमागहमी भी देखने को मिली. अब 25 नवंबर को टीम महाकाल मंदिर के सामने स्थित 11 मकानों को तोड़ने पहुंचेगी. देखना होगा कि क्या दुकानदारों को और समय मिलेगा या मुआवजा.