ETV Bharat / city

दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अवैध मकान ध्वस्त, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार और जरूरी दस्तावेज भी मिले - ईटीवी भारत

उज्जैन (Ujjain) में दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों (History Sheeter Gangsters) के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दोनों बदमाशों के अवैध मकानों (Illegal Construction) को प्रशासन ने तोड़ (Demolished) दिया. फरार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है.

बदमाशों के अवैध मकान ध्वस्त
बदमाशों के अवैध मकान ध्वस्त
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:05 PM IST

उज्जैन(Ujjain)। शहर के थाना महाकाल और नीलगंगा क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों (History Sheeter Gangster) के खिलाफ पुलिस और निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. दोनों फरार बदमाशों के अवैध मकानों (Illegal Construction) को ध्वस्त (Demolished) कर दिया गया है. इस दौरान आरोपियों के ठिकानों से कई जरूरी कागजात भी मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. बदमाश शहंशाह के खिलाफ 38 से अधिक और सन्नी मराठा के खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अवैध मकान तोड़े

सबसे पहले थाना महाकाल क्षेत्र के अंतर्गत मुल्ला पूरा नीवासी बदमाश शहंशाह के अवैध मकान को ध्वस्त किया गया. शहंशाह के विरुद्ध 38 से अधिक अपराध पंजिबद्ध हैं, तो वहीं दूसरी कार्रवाई नीलगंगा क्षेत्र के विष्णु पुरा में रहने वाले बदमाश सन्नी मराठा के अवैध मकान को तोड़ा गया. हिस्ट्रीशीटर बदमाश सन्नी मराठा के खिलाफ 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं. सन्नी के घर से कुछ हथियार और दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

बदमाशों के अवैध मकान ध्वस्त

गुंडे-माफिया पर कसी जा रही लगाम

मध्य प्रदेश में एंटी माफिया अभियान काफी लंबे समय से जारी है, हालांकि कोरोना के कारण अभियान रोकना जरूर पड़ा था, लेकिन उसके बाद से दोबारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उज्जैन में भी जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर गुंडे और माफियाओं पर लगाम कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला सहित दो थाने की पुलिस के साथ-साथ निगम अमला भी शामिल था.

विरोध का अनोखा तरीका: जर्जर सड़क के बीच में लगाए बोर्ड, लिखा- गड्ढों वाले शहर में आपका स्वागत है

'पहले हिस्ट्रीशीटर बदमाश शहंशाह के अवैध मकान को तोड़ा गया, जिसके खिलाफ जहरीली शराब, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे 38 संगीन अपराध शामिल हैं. फिलहाल शहंशाह फरार है. वहीं दूसरी कार्रवाई नीलगंगा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सन्नी मराठा के खिलाफ की गई. जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, जुआ-सट्टा, अवैध वसूली समेत 15 अपराध दर्ज हैं. इसकी भी तलास जारी है. सन्नी के घर से अवैध हथियार और कुछ प्रॉपर्टी संबंधित कागजात भी मिले हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.'- पल्लवी शुक्ला, सीएसपी

उज्जैन(Ujjain)। शहर के थाना महाकाल और नीलगंगा क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों (History Sheeter Gangster) के खिलाफ पुलिस और निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. दोनों फरार बदमाशों के अवैध मकानों (Illegal Construction) को ध्वस्त (Demolished) कर दिया गया है. इस दौरान आरोपियों के ठिकानों से कई जरूरी कागजात भी मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. बदमाश शहंशाह के खिलाफ 38 से अधिक और सन्नी मराठा के खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अवैध मकान तोड़े

सबसे पहले थाना महाकाल क्षेत्र के अंतर्गत मुल्ला पूरा नीवासी बदमाश शहंशाह के अवैध मकान को ध्वस्त किया गया. शहंशाह के विरुद्ध 38 से अधिक अपराध पंजिबद्ध हैं, तो वहीं दूसरी कार्रवाई नीलगंगा क्षेत्र के विष्णु पुरा में रहने वाले बदमाश सन्नी मराठा के अवैध मकान को तोड़ा गया. हिस्ट्रीशीटर बदमाश सन्नी मराठा के खिलाफ 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं. सन्नी के घर से कुछ हथियार और दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

बदमाशों के अवैध मकान ध्वस्त

गुंडे-माफिया पर कसी जा रही लगाम

मध्य प्रदेश में एंटी माफिया अभियान काफी लंबे समय से जारी है, हालांकि कोरोना के कारण अभियान रोकना जरूर पड़ा था, लेकिन उसके बाद से दोबारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उज्जैन में भी जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर गुंडे और माफियाओं पर लगाम कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला सहित दो थाने की पुलिस के साथ-साथ निगम अमला भी शामिल था.

विरोध का अनोखा तरीका: जर्जर सड़क के बीच में लगाए बोर्ड, लिखा- गड्ढों वाले शहर में आपका स्वागत है

'पहले हिस्ट्रीशीटर बदमाश शहंशाह के अवैध मकान को तोड़ा गया, जिसके खिलाफ जहरीली शराब, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे 38 संगीन अपराध शामिल हैं. फिलहाल शहंशाह फरार है. वहीं दूसरी कार्रवाई नीलगंगा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सन्नी मराठा के खिलाफ की गई. जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, जुआ-सट्टा, अवैध वसूली समेत 15 अपराध दर्ज हैं. इसकी भी तलास जारी है. सन्नी के घर से अवैध हथियार और कुछ प्रॉपर्टी संबंधित कागजात भी मिले हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.'- पल्लवी शुक्ला, सीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.