ETV Bharat / city

पैसों के लेनदेन में टूटा याराना, आरोपी ने अपने दोस्त को मारी गोली, वारदात का CCTV फुटेज भी आया सामने - पैसों के लेनदेन में आरोपी ने दोस्त को मारी गोली

उज्जैन के सी-21 मॉल के बाहर दिनदहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गया. पैसों के लेनदेन के चलते आरोपी ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी और फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पैसों के लेनदेन में टूटा याराना
पैसों के लेनदेन में टूटा याराना
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:13 PM IST

उज्जैन। शहर के नानाखेड़ा थाला इलाके में स्थित सी-21 मॉल के बाहर दिनदहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गया. दिनभर आम लोगों की भीड़ से रोशन रहने वाले मॉल में एक के बाद एक दो गोलियां चली. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग और दुकानदार सहम उठे. बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर पैसों के लेनदेन के चलते गोली चलाई है. उसके बाद मौके से फरार हो गया. हालांकि अभी तक पूरी स्थिति साफ नहीं हो पाई है. पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

दिनदहाड़े मॉल के बाहर मारी गोली

उज्जैन शहर के सबसे व्यस्त नानाखेड़ा चौराहे पर बने सी-21 मॉल पर गोली चलने के बाद सभी खौफ में है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी करन ठाकुर और घायल किशोर दोनों दोस्त हैं, और एक ही गांव चिंतामन जवासिया में रहते हैं. दोनों के बीच परिवारिक मित्रता भी है.

सी-21 माल के बाहर दोनों दोस्त खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान किसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा. जिसके बाद करन ने किशोर पर दो फायर कर दिए. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. गोली लगने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद कुछ लोगों की मदद से उसे पहले सांवेर रोड स्थित जेके अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है.

पैसों के लेनदेन के चलते विवाद

संभावना जताई जा रही है कि पैसों के लेनदेन के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. सूत्रों की मानें तो किशोर ने अपने दोस्त करन को 5 लाख 30 हजार रुपए उधार दिए थे. जिसको लौटाने के लिए किशोर लगातार करन पर दबाव बना रहा था. गुरुवार शाम को किशोर और करन रुपए के लेनदेन को लेकर मॉल के बाहर मिले. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और करन ने गोली चला दी.

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: सीमेंट के गोले बनाकर किया नगर निगम का पिंडदान, सड़क में बने गड्ढों में किए विसर्जित, देखें Video

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सी-21 मॉल के बाहर चली गोली का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें सफेद कपड़े पहने हुए करन को साफ देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे करन भागता हुआ आता है और सीधे किशोर पर गोली चला देता है. हालांकि गोली लगने के बाद भी किशोर कुछ देर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके साथ एक युवक और नजर आ रहा है, लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि तीसरा युवक कौन था.

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के सी-21 मॉल के बाहर गोली चलने की सूचना मिली थी. शुरआती जांच में पता चला है कि करन नाम के आरोपी ने गोली चलाई है. जिसके पास बंदूक का लायसेंस भी नहीं था. सूचना के बाद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

अमरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी

उज्जैन। शहर के नानाखेड़ा थाला इलाके में स्थित सी-21 मॉल के बाहर दिनदहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गया. दिनभर आम लोगों की भीड़ से रोशन रहने वाले मॉल में एक के बाद एक दो गोलियां चली. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग और दुकानदार सहम उठे. बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर पैसों के लेनदेन के चलते गोली चलाई है. उसके बाद मौके से फरार हो गया. हालांकि अभी तक पूरी स्थिति साफ नहीं हो पाई है. पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

दिनदहाड़े मॉल के बाहर मारी गोली

उज्जैन शहर के सबसे व्यस्त नानाखेड़ा चौराहे पर बने सी-21 मॉल पर गोली चलने के बाद सभी खौफ में है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी करन ठाकुर और घायल किशोर दोनों दोस्त हैं, और एक ही गांव चिंतामन जवासिया में रहते हैं. दोनों के बीच परिवारिक मित्रता भी है.

सी-21 माल के बाहर दोनों दोस्त खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान किसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा. जिसके बाद करन ने किशोर पर दो फायर कर दिए. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. गोली लगने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद कुछ लोगों की मदद से उसे पहले सांवेर रोड स्थित जेके अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है.

पैसों के लेनदेन के चलते विवाद

संभावना जताई जा रही है कि पैसों के लेनदेन के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. सूत्रों की मानें तो किशोर ने अपने दोस्त करन को 5 लाख 30 हजार रुपए उधार दिए थे. जिसको लौटाने के लिए किशोर लगातार करन पर दबाव बना रहा था. गुरुवार शाम को किशोर और करन रुपए के लेनदेन को लेकर मॉल के बाहर मिले. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और करन ने गोली चला दी.

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: सीमेंट के गोले बनाकर किया नगर निगम का पिंडदान, सड़क में बने गड्ढों में किए विसर्जित, देखें Video

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सी-21 मॉल के बाहर चली गोली का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें सफेद कपड़े पहने हुए करन को साफ देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे करन भागता हुआ आता है और सीधे किशोर पर गोली चला देता है. हालांकि गोली लगने के बाद भी किशोर कुछ देर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके साथ एक युवक और नजर आ रहा है, लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि तीसरा युवक कौन था.

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के सी-21 मॉल के बाहर गोली चलने की सूचना मिली थी. शुरआती जांच में पता चला है कि करन नाम के आरोपी ने गोली चलाई है. जिसके पास बंदूक का लायसेंस भी नहीं था. सूचना के बाद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

अमरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.