उज्जैन। जिले के नागदा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस (RPF Police) ने एक किन्नर को पकड़ा है. (Passengers handed over Kinnar to RPF at Nagda station) यात्रियों का आरोप है कि, सलमा नाम का यह किन्नर शराब के नशे में धुत होकर रतलाम स्टेशन से चढ़ा था. इसके बाद उसने यात्रियों से पैसे की डिमांड करना शुरू कर दी. एक व्यक्ति उसे 10 रु दे भी रहा था, इसके बाद भी उसने उस व्यक्ति के 2 वर्षीय बेटे के सर में बैसाखी मार दी. (Kinnar Ne Ki Bacche Ki Pitai) जिसके बाद नागदा स्टेशन आते ही यात्रियों ने किन्नर को RPF के हवाले कर दिया. (Hapa Vaishno Devi Katra)
कोच क्रमांक D4 की घटना: हापा वैष्णो देवी कटरा (जम्मू तवी ट्रेन) (Hapa Vaishno Devi Katra) (Jammu Tawi train) से बच्चे का परिवार रतलाम से श्यामगढ़ जा रहा था. कोच क्रमांक D4 में यह घटनाक्रम रतलाम से बांगरोद के बीच 8 बजे से 9 बजे घटित हुआ. हालांकि किन्नर का कहना है कि, बच्चे को नहीं मारा उसके पिता ने उसे मारा. मेरा कड़ा बच्चे के सर से टच जरूर हुआ था.
Anuppur Fake Kinnar: किन्नरों ने की फर्जी किन्नर बने युवक की पिटाई, बाल भी काटे
मामले की जांच जारी: नागदा RPF पुलिस ने बताया कि, बच्चे को चोंट आई है. उसका इलाज करवाया जा रहा है. यात्रियों ने किन्नर पर आरोप लगाया है और किन्नर ने भी अपनी बात रखी है. पूरे मामले में जांच के बाद ही घटना सिद्ध हो पाएगी. परिवार के लोगों का कहना है कि, किन्नर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था सब पता किया जा रहा है.