ETV Bharat / city

घुमाने के बहाने नाबालिग से होटल में किया दुष्कर्म, पहले से थी दोनों की पहचान - उज्जैन की लड़की से इंदौर में रेप

उज्जैन में नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी और पीड़िता इंदौर के रहने वाले हैं और पहले से एक-दूसरे को जानते थे. पीड़िता के साथ उसका छोटा भाई भी उज्जैन से इंदौर आया था.

ujjain minor girl rape
नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 12:57 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 1:36 AM IST

उज्जैन। शहर में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है. दरअसल आरोपी और फरियादी दोनों ही इंदौर निवासी हैं और आरोपी लड़का युवती को उज्जैन घुमाने के लिए अपने साथ लाया था. यही नहीं युवती के साथ उसका छोटा भाई भी था. इसके बावजूद आरोपी ने एक होटल में ले जाकर बलात्कार जैसी संगीन घटना को अंजाम दिया. वहीं देवास गेट थाना पुलिस ने 376 में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

नाबालिग से दुष्कर्म

उज्जैन के देवास गेट थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती नाबालिग है. युवती की मां के मुंह बोले भाई के दोस्त मोहम्मद मुद्दसर अली उर्फ शोहेब निवासी मणिका बाग युवती को घुमाने उज्जैन लेकर आया था, उसी के साथ उसका छोटा भाई भी था.

रेप के बाद दी जान से मारने की धमकी

उज्जैन पहुंचते ही थाना देवास गेट क्षेत्र के माल गोदाम के सामने ब्राइटलैंड होटल में नाश्ता करने की बात कहकर आरोपी युवती को और उसके भाई को ले गया. जिसके बात युवती के भाई को पैसे देकर सामान खरीदने के लिए भेज दिया और युवती को जबरदस्ती कमरे में ले गया और बलात्कार किया. साथ ही किसी को भी बात बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा, जिस पर युवती ने अपनी मां को फोन लगाया और उज्जैन बुलाया. मां और बेटी देवास गेट थाने पहुंचकर आरोपी शोहेब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

उज्जैन : पाकिस्तान बॉर्डर से हिरासत में लिए गए रेप-ब्लैकमेल के आरोपी की वकीलों ने कोर्ट में की पिटाई

आरोपी को पहले से जानती थी पीड़िता

पुलिस ने बताया कि उज्जैन के देवास गेट थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के सामने ब्राइटलैंड होटल में नाबालिग युवती के साथ 376 की घटना का मामला सामने आया था. पुलिस को पता लगा कि पुरानी जान पहचान के कारण आरोपी का पीड़ित युवती के घर आना जाना लगा रहता था. इस कारण वह 16 जून को आरोपी के साथ उज्जैन आ गई थी. अब फिलहाल देवास गेट थाने में आरोपी के खिलाफ 376 में मामला दर्ज हो गया है और आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

उज्जैन। शहर में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है. दरअसल आरोपी और फरियादी दोनों ही इंदौर निवासी हैं और आरोपी लड़का युवती को उज्जैन घुमाने के लिए अपने साथ लाया था. यही नहीं युवती के साथ उसका छोटा भाई भी था. इसके बावजूद आरोपी ने एक होटल में ले जाकर बलात्कार जैसी संगीन घटना को अंजाम दिया. वहीं देवास गेट थाना पुलिस ने 376 में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

नाबालिग से दुष्कर्म

उज्जैन के देवास गेट थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती नाबालिग है. युवती की मां के मुंह बोले भाई के दोस्त मोहम्मद मुद्दसर अली उर्फ शोहेब निवासी मणिका बाग युवती को घुमाने उज्जैन लेकर आया था, उसी के साथ उसका छोटा भाई भी था.

रेप के बाद दी जान से मारने की धमकी

उज्जैन पहुंचते ही थाना देवास गेट क्षेत्र के माल गोदाम के सामने ब्राइटलैंड होटल में नाश्ता करने की बात कहकर आरोपी युवती को और उसके भाई को ले गया. जिसके बात युवती के भाई को पैसे देकर सामान खरीदने के लिए भेज दिया और युवती को जबरदस्ती कमरे में ले गया और बलात्कार किया. साथ ही किसी को भी बात बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा, जिस पर युवती ने अपनी मां को फोन लगाया और उज्जैन बुलाया. मां और बेटी देवास गेट थाने पहुंचकर आरोपी शोहेब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

उज्जैन : पाकिस्तान बॉर्डर से हिरासत में लिए गए रेप-ब्लैकमेल के आरोपी की वकीलों ने कोर्ट में की पिटाई

आरोपी को पहले से जानती थी पीड़िता

पुलिस ने बताया कि उज्जैन के देवास गेट थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के सामने ब्राइटलैंड होटल में नाबालिग युवती के साथ 376 की घटना का मामला सामने आया था. पुलिस को पता लगा कि पुरानी जान पहचान के कारण आरोपी का पीड़ित युवती के घर आना जाना लगा रहता था. इस कारण वह 16 जून को आरोपी के साथ उज्जैन आ गई थी. अब फिलहाल देवास गेट थाने में आरोपी के खिलाफ 376 में मामला दर्ज हो गया है और आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2021, 1:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.