उज्जैन। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना जारी है. उज्जैन नगर निगम और बड़नगर नगर परिषद के नतीजों की मतगणना सुबह 9 बजे से हो रही है. उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार पहले राउंड में आगे रहे, लेकिन दूसरे राउंड से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने बढ़त बना ली है. उज्जैन में 54 वार्ड के पार्षद और पांच महापौर पद के प्रत्याशी हैं. जिसमें कांग्रेस से महेश परमार, बीजेपी से मुकेश टटवाल, बीएसपी से प्रकाश नरवरिया,आम आदमी पार्टी से संतोष वर्मा और निर्दलीय बाबूलाल चौहान के राजनैतिक भविष्य का फैसला होगा.
इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रही मतगणना: उज्जैन नगर निगम के आम निर्वाचन की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रही है. गणना के लिये कुल 69 टेबल लगाई गई हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीएस दांगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ''गणना के लिये कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर हॉल क्रमांक-1 में वार्ड-1 से 30 तक की गणना हेतु कुल 35 टेबल लगाई गई हैं. इसी तरह प्रथम तल पर हॉल क्रमांक-2 में वार्ड-31 से 54 तक कुल 34 टेबल लगाकर गणना की जा रही है. मतगणना कार्य के तुरंत बाद, निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी''.
कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला: कांग्रेस के प्रत्याशी महेश परमार तराना विधान सभा से विधायक भी हैं. उन्होंने एमए एलएलबी किया है. महेश परमार के खिलाफ कोरोना काल में धारा 188 में मामले दर्ज हुए थे. निकाय चुनाव के दौरान एक मामला मतदान के ठीक पहले दर्ज हुआ. परमार की वार्षिक आय 19 लाख 69 हजार 778 रुपये है. परमार के मुकाबले भाजपा के प्रत्याशी संपत्ति के मामले में कमजोर दिखाई दे रहे हैं. महेश परमार करोड़ पति हैं तो मुकेश टटवाल के पास ज्यादा सम्पत्ति नहीं है. परमार दंपती की कुल चल-अचल संपत्ति- 2 करोड़ 91 लाख 22 हजार 891 रुपये है. जबकि टटवाल परिवार की कुल चल-अचल संपत्ति 66 लाख 20 हजार 258 रुपये है.
(Ujjain Mayor Election Results update)