उज्जैन। भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जगह-जगह कई आयोजन हो रहे हैं. उज्जैन में भी (Mahakaleshwar temple decorated tricolor light ) विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. मंदिर के शिखर पर केसरिया, सफ़ेद और हरी रोशनी की गयी. जिससे तिरंगे की आकृति बानी हुई दिखाई दे रही है. साथ साथ शहर की मुख्य धरोहर टावर चोक और महामृत्युंजय भी लाइटों से जगमगा उठे.
रोशनी देखकर लोग हुए आकर्षित
स्मार्ट सिटी द्वारा हर पर्व पर श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए रोशनी से सजावट की जाती है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए भी उज्जैन में पहले से ही तैयारियां कर ली गई थीं. शहर के विभिन्न चौराहे भी रोशनी से जगमग कर दिए थे. महाकाल मंदिर में तिरंगे की थीम पर रोशनी की गई, इसके अलावा टावर, महामृत्युंजय, काल भैरव मंदिर रामघाट पर भी रोशनी की गई है. ये जगमग महौल और रोशनी से सराबोर समां लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग चौराहों पर पहुंच रहे हैं.