उज्जैन। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आज महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान पंडा, पुजारियों ने भगवान महाकाल का कृष्ण के रूप में श्रृंगार किया और आरती की गई, इसे देख भक्त अभिभूत हो गए. श्रद्धालु को ऐसा लग रहा था कि भगवान कृष्ण आज साक्षात उज्जैन नगरी में विराजमान हैं, वैसे भी उज्जैन नगरी श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली के रूप में जानी जाती है क्योंकि यहां के गुरु सांदीपनि के आश्रम में भगवान श्री कृष्ण, सुदामा और बलराम तीनों ने शिक्षा अर्जित की थी.
कन्हैया रूप में नजर आए बाबा महाकाल: महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल 2:30 बजे होने वाली भस्म आरती में सबसे पहले भगवान महाकाल को जल अर्पित कर उन्हें स्नान कराया गया. इसके बाद पंडा, पुजारियों द्वारा दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया गया. इसके पश्चात भगवान महाकाल का पंडा, पुजारियों द्वारा अद्भुत श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई, जिसमें बाबा महाकाल को फल और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया यह देख भक्त भी शिव में नजर आए. इसी के साथ आज बाबा महाकाल के श्रृंगार में काजू, बादाम, रुद्राक्ष, अबीर, कुमकुम सहित तमाम चीजों से बाबा को सजाकर राजा के रूप में तैयार किया गया. इसके अलावा भगवान को चांदी का छत्र, रुद्राक्ष की माला, फूलों की माला और कलरफुल वस्त्र पहनाये गये, फिर तमाम प्रकार के फल और मिठाइयों से भोग लगाया गया.