उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी में बाबा के धाम को 10 गुना बड़ा किया जाने का कार्य पिछले 2 सालों से लगातार जारी है, उसे दो चरणों मे पूरा किया जाना है. पहले चरण के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं और अंतिम दौर में चल रहे हैं. 9 अक्टूबर को पीएम मोदी के उज्जैन आएंगे. पीएम के आगमन के चलते पहले चरण के कार्यो का निरीक्षण करने सांसद अनिल फिरोजिया व जिला कलेक्टर आशीष सिंह मंदिर पहुंचे. इस दौरान दोनों का अलग अंदाज देखने को मिला. कलेक्टर मंदिर में श्रद्धालुओं को लाने ले जाने वाली ई रिक्शा चलाते नजर आए. तो वहीं सांसद अनिल फिरोजिया कलेक्टर के पास बैठ कर कार्यो को समझते दिखें. दोनो का ये अंदाज अब शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. (Ujjain Mahakal Temple Corridor)
सीएम शिवराज 19 को आएंगे उज्जैन: हाल ही में मंत्री उषा ठाकुर ने बताया था कि "'पीएम मोदी की शरद पूर्णिमा पर नगरी में पहुंचने की संभावना है"'. अभी आधिकारिक दौरा कार्यक्रम नहीं आया है. मंदिर के पहले चरण के कार्यो का लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा ही होना है, ऐसे में तैयारियां जोरों पर हैं. निरीक्षण करने पहुंचे सांसद फिरोजिया ने कहा कि ''निर्माण कार्य को देखने सीएम शिवराज सिंह चौहान 19 सितंबर को उज्जैन आएंगे और अगले माह 9 अक्टूबर को पीएम उज्जैन पहुंचेंगे''. वहीं कलेक्टर में कहा कि 25 सितंबर तक काम पूरे हो जायंगे. (PM Modi will inaugurate Mahakal Corridor)
शुरुवात में 15 ई रिक्शा निशुल्क चलेंगी: पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण किये जाने के बाद शुरुआत में 15 ई रिक्शा को निशुल्क रूप से शुरू किया जाएगा. प्लाजा में पाथ वे के माध्यम से महाकाल कॉरिडोर से श्रद्धालु जुड़ेंगे. मंदिर पहुंचने का सबसे आकर्षक मार्ग पैदल व ई-रिक्शा है. जिसे म्यूरल वॉल, छाया दार वृक्ष, व शिव स्तम्भों के साथ बनाया जा रहा है. जहां 3-3 मीटर पैदल व 6 मीटर चौड़ा ई-रिक्शा लेन होगा. ताकि महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को आने जाने में परेशानी ना हो. इसका टूरिस्ट भी उपयोग कर सकेंगे. आने वाले समय में इसके चार्जेस तय किये जायेंगे. (Ujjain collector drove E Rickshaw)
(Ujjain Mahakal Mandir) (MP Firojiya Collector Visit Mahakal Mandir) (MP Firojiya Collector Ashish inspected works) (Ujjain Mahakal Temple Corridor inauguration) (PM Modi will inaugurate Mahakal Corridor) (Mahakal Corridor development)