उज्जैन। सावन के पहले सोमवार के मौके पर कोरोना का डर भी बाबा महाकाल के भक्तों को उनके दर्शनों से नहीं रोक पाया. पहले ही सोमवार को बड़ी संख्या में लोग महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सभी के लिए दर्शन शुरू कर दिया. मंदिर को फ्री फॉर ऑल कर दिया गया. मंदिर में काफी भीड़ होने की वजह से कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. इस दौरान भीड़ मंदिर के बाहर की रैलिंग तोड़ कर दर्शन के लिए मंदिर में घुस गई जिससे कुछ देर के लिए अव्यवस्था का माहौल बन गया था.
मंदिर समिति ने लिया फैसला
इससे पहले महाकाल मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया था कि सावन के सभी सोमवार पर सिर्फ ऑनलाइन और प्री बुकिंग के माध्यम से ही दर्शन व्यवस्था रहेगी, लेकिन आज पहले ही सोमवार पर मंदिर के बाहर लगी लंबी लंबी कतारें और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने निर्णय लिया कि सुबह 11:00 बजे मंदिर में बाबा महाकाल का दर्शन सभी श्रद्धालुओं के लिए फ्री फ़ॉर ऑल कर दिया जाए.
शाही सवारी के दौरान नहीं मिलेगी अनुमति
महाकाल मंदिर में 5 हजार श्रद्धालुओं को अनुमति दी गई थी. जिसमें 15 हजार श्रद्धालु तो सुबह 11 बजे तक ही पहुंच चुके थे. सोमावार को भगवान महाकाल की शाही सवारी भी निकलेगी जिसमें श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सुबह 11 से शाम 7 बजे श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जबकि शाम 7 बजे से 9 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगें. सीएम शिवराज सिंह भी महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे हुए हैं.