ETV Bharat / city

Ujjain lumpy Virus रतलाम के बाद उज्जैन में लंपी वायरस की एंट्री, गाय में मिले लक्षण, जांच के लिए लेब भेजे गए सैंपल - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज

उज्जैन में पशुओं में लंपी वायरस फैलने की शुरुआत हो गई है. खचरौद के एक गांव में गाय में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं. जिसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. Ujjain Lumpy Virus, Lumpy Virus symptoms in Cows, Lumpy virus spreading in MP

Lumpy Virus symptoms in Cows
उज्जैन में गाय में मिले लंपी वायरस के लक्षण
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:38 AM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस के मामले धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं. लंपी वायरस रतलाम से अब उज्जैन तक पहुंच गया है. जिले के खचरौद में एक गाय में लंपी वायरस के लक्षण देखे गए हैं. जांच के लिए गाय के सैंपल लेब भेज दिये हैं. हालांकि अभी लंपी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने कहा है कि इसकी पुष्टि होने से पहले ही हम आस पास के गांवो में रविवार 14 अगस्त से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. (Ujjain Lumpy Virus Entry) (Lumpy Virus symptoms in Cow)

उज्जैन में गाय में मिले लंपी वायरस के लक्षण

रतलाम से उज्जैन पहुंचा वायरस: एमपी में वायरस की दस्तक से दहशत का माहौल है. पहले रतलाम जिले के सेमलिया गांव में 1 दर्जन से अधिक गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिले थे. अभ रतलाम बॉर्डर से लगे उज्जैन जिले के खाचरोद तहसिल के एक गांव में संदिग्ध केस मिला है.जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा और भी ऐसे संदिग्ध केस सामने आते हैं व उनकी पुष्टि होती है तो वैक्सीनेशन लगाने के कार्य में गति लाई जाएगी. शुरुआत इसकी रविवार से की जा रही है. (Lumpy Virus spreading in MP)

Ratlam Lumpy Virus: लंपी वायरस की MP में एंट्री से दहशत, राजस्थान से आए खतरनाक वायरस ने एमपी को लिया चपेट में

लंपी वायरस क्या है: लंपी वायरस पशुओं में होने वाली एक वायरल बीमारी है. जिसका वायरस खून चूसने वाले कीड़ों की मदद से एक पशु से दूसरे पशु तक पहुंचता है. इस बीमारी के लक्षण में पशु के शरीर पर छोटी-छोटी गठाने बन जाती हैं. जो छोटे-छोटे घावों में बदल जाती हैं. पशु के शरीर पर जख्म नजर आने लगते हैं. इस दौरान पशु खाना भी कम कर देता है. उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार इसमें मृत्यु दर कम होती है. लेकिन यह बीमारी 20 फीसदी तक फैलती है. पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी का पशुओं से मनुष्यों में ट्रांसफर होने की संभावना नहीं के बराबर है. अब तक इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. (Lumpy Skin Disease) (What is lumpy virus?)

(Ujjain Lumpy Virus Entry) (Lumpy Virus symptoms in Cows) (Cow Sample sent to Testing)

उज्जैन। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस के मामले धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं. लंपी वायरस रतलाम से अब उज्जैन तक पहुंच गया है. जिले के खचरौद में एक गाय में लंपी वायरस के लक्षण देखे गए हैं. जांच के लिए गाय के सैंपल लेब भेज दिये हैं. हालांकि अभी लंपी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने कहा है कि इसकी पुष्टि होने से पहले ही हम आस पास के गांवो में रविवार 14 अगस्त से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. (Ujjain Lumpy Virus Entry) (Lumpy Virus symptoms in Cow)

उज्जैन में गाय में मिले लंपी वायरस के लक्षण

रतलाम से उज्जैन पहुंचा वायरस: एमपी में वायरस की दस्तक से दहशत का माहौल है. पहले रतलाम जिले के सेमलिया गांव में 1 दर्जन से अधिक गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिले थे. अभ रतलाम बॉर्डर से लगे उज्जैन जिले के खाचरोद तहसिल के एक गांव में संदिग्ध केस मिला है.जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा और भी ऐसे संदिग्ध केस सामने आते हैं व उनकी पुष्टि होती है तो वैक्सीनेशन लगाने के कार्य में गति लाई जाएगी. शुरुआत इसकी रविवार से की जा रही है. (Lumpy Virus spreading in MP)

Ratlam Lumpy Virus: लंपी वायरस की MP में एंट्री से दहशत, राजस्थान से आए खतरनाक वायरस ने एमपी को लिया चपेट में

लंपी वायरस क्या है: लंपी वायरस पशुओं में होने वाली एक वायरल बीमारी है. जिसका वायरस खून चूसने वाले कीड़ों की मदद से एक पशु से दूसरे पशु तक पहुंचता है. इस बीमारी के लक्षण में पशु के शरीर पर छोटी-छोटी गठाने बन जाती हैं. जो छोटे-छोटे घावों में बदल जाती हैं. पशु के शरीर पर जख्म नजर आने लगते हैं. इस दौरान पशु खाना भी कम कर देता है. उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार इसमें मृत्यु दर कम होती है. लेकिन यह बीमारी 20 फीसदी तक फैलती है. पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी का पशुओं से मनुष्यों में ट्रांसफर होने की संभावना नहीं के बराबर है. अब तक इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. (Lumpy Skin Disease) (What is lumpy virus?)

(Ujjain Lumpy Virus Entry) (Lumpy Virus symptoms in Cows) (Cow Sample sent to Testing)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.