ETV Bharat / city

Ujjain में नवविवाहिता से शादी करने जा रहा था शादीशुदा युवक, लव जेहाद का मामला, हिंदूवादी संगठनों ने पीटा - Ujjain latest news

उज्जैन में धर्म विशेष का लड़का नवविवाहिता को लेकर शादी करने कोर्ट पहुंचा. जानकारी लगते ही परिवार वालों के साथ हिन्दुवादी संगठन के कार्यकर्ता दोनों को पकड़कर ले गए और लड़के की पिटाई कर दी. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.(Ujjain love jihad case)

Ujjain love jihad case
उज्जैन लव जिहाद
author img

By

Published : May 21, 2022, 6:50 PM IST

उज्जैन। देवास रोड स्थित उज्जैन पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. मामला समुदाय विशेष के युवक की एक नवविवाहिता से शादी का था. नव विवाहिता युवती और युवक के बीच पहले से प्रेम संबंध थे, लेकिन युवती के परिवारवालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी थी. शादी के बाद जब लड़की मायके आई तो नवविवाहिता युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई. दोनों शादी करने के लिए उज्जैन आए थे. इस बात की जानकारी लगते ही परिवार वाले भी हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ वहां पहुंच गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है. (Ujjain youth beating Video viral)

हिंदूवादी संगठन के साथ परिजनों ने युवक को बीच सड़क पर पीटा

हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ा: उन्हेल स्थित ग्राम करनावट का युवक जफर, चिकली गांव में अपने मामा के घर पर रहता है. जो गांव में रहने वाली 21 वर्षीय महिला को लेकर शुक्रवार को कोठी पर शादी के लिए पहुंचा था. इस बात की जानकारी मिलते ही युवती का भाई परिजनों के साथ वहां पहुंच गया और अपने साथ हिंदूवादी संगठनों के कुछ लोगों को भी लाया. इन लोगों ने दोनों को उज्जैन पब्लिक स्कूल के पास पकड़ा और युवक को जमकर पीटा.

रतलाम में हुई थी युवती की शादी: मारपीट के बाद युवक और महिला दोनों को माधव नगर थाने ले जाया गया. यहां पर भी खूब हंगामा हुआ. हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवक अंकित चौबे ने बताया कि, "युवक शादी शुदा है. लड़की की भी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी. मामला लव जेहाद से जुड़ा है, इसलिए पुलिस कार्रवाई के लिए दोनों को थाने पर लाया गया है.

जफर पर दर्ज है पॉक्सो का मामला: पूछताछ के दौरा इस बात का भी खुलासा हुआ कि महिला जब नाबालिग थी, तब उसे आरोपी जफर बरगला कर भगा ले गया था. उस मामले में उसपर पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेजा गया था. खास बात यह है कि जफर भी विवाहित है और महिला की भी हाल ही में शादी हुई है. फिलहाल लड़की ने लड़के के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसके चलते अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है.

उज्जैन। देवास रोड स्थित उज्जैन पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. मामला समुदाय विशेष के युवक की एक नवविवाहिता से शादी का था. नव विवाहिता युवती और युवक के बीच पहले से प्रेम संबंध थे, लेकिन युवती के परिवारवालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी थी. शादी के बाद जब लड़की मायके आई तो नवविवाहिता युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई. दोनों शादी करने के लिए उज्जैन आए थे. इस बात की जानकारी लगते ही परिवार वाले भी हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ वहां पहुंच गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है. (Ujjain youth beating Video viral)

हिंदूवादी संगठन के साथ परिजनों ने युवक को बीच सड़क पर पीटा

हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ा: उन्हेल स्थित ग्राम करनावट का युवक जफर, चिकली गांव में अपने मामा के घर पर रहता है. जो गांव में रहने वाली 21 वर्षीय महिला को लेकर शुक्रवार को कोठी पर शादी के लिए पहुंचा था. इस बात की जानकारी मिलते ही युवती का भाई परिजनों के साथ वहां पहुंच गया और अपने साथ हिंदूवादी संगठनों के कुछ लोगों को भी लाया. इन लोगों ने दोनों को उज्जैन पब्लिक स्कूल के पास पकड़ा और युवक को जमकर पीटा.

रतलाम में हुई थी युवती की शादी: मारपीट के बाद युवक और महिला दोनों को माधव नगर थाने ले जाया गया. यहां पर भी खूब हंगामा हुआ. हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवक अंकित चौबे ने बताया कि, "युवक शादी शुदा है. लड़की की भी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी. मामला लव जेहाद से जुड़ा है, इसलिए पुलिस कार्रवाई के लिए दोनों को थाने पर लाया गया है.

जफर पर दर्ज है पॉक्सो का मामला: पूछताछ के दौरा इस बात का भी खुलासा हुआ कि महिला जब नाबालिग थी, तब उसे आरोपी जफर बरगला कर भगा ले गया था. उस मामले में उसपर पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेजा गया था. खास बात यह है कि जफर भी विवाहित है और महिला की भी हाल ही में शादी हुई है. फिलहाल लड़की ने लड़के के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसके चलते अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.