ETV Bharat / city

kaal bhairav Shahi Sawari डोल ग्यारस पर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल के कोतवाल कालभैरव, भैरवगढ़ जेल के कैदियों ने बरसाए फूल, पुलिस ने जेल में दी सलामी - Police Salute Bhairavgarh in jail

साल में दो बार नगर भ्रमण पर निकलने वाले बाबा महाकाल के सेनापति कालभैरव इस साल भी डोल ग्यारस के मौके पर परंपरा अनुसार मंदिर से रजत पालकी में सवार होकर निकले. बाबा की शाही सवारी भैरवगढ़ जेल पहुंची जहां कैदियों ने बाबा कालभैरव का फूलों से स्वागत किया और दर्शन लाभ लिए. kaal bhairav Shahi Sawari in Ujjain, Ujjain kaal bhairav Shahi Sawari on Dol Gyaras

kalbhairav Shahi Sawari
नगर भ्रमण पर निकले महाकाल के कोतवाल कालभैरव
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 1:28 PM IST

उज्जैन। डोल ग्यारस के मौके पर बाबा महाकाल के सेनापति कालभैरव की मंदिर से शाही सवारी निकाली गई. साल में दो बार नगर भ्रमण पर निकलने वाले कालभैरव मंगलवार ठीक शाम 4 बजे परंपरा अनुसार मंदिर से रजत पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. बाबा काल भैरव का मंदिर से निकलने से पूर्व पूजन अर्चन किया गया. विशेष आरती की गई जिसमें कलेक्टर व एसएसपी शामिल हुए, और पालकी को कंधा देकर मंदिर से रवाना किया.

बाबा महाकाल के कोतवाल कालभैरव की शाही सवारी

कैदियों ने बरसाए फूल: पालकी मंदिर से केंद्रीय भैरवगढ़ जेल पहुंची. जेल में बंद कैदियों ने बाबा कालभैरव के दर्शन लाभ लिए और फूलों की वर्षा कर बाबा का स्वागत किया. जेल अधीक्षक उषा राजे ने बाबा कालभैरव का पूजन किया. इसके अलावा पुलिस बल ने सलामी दी. इसके बाद बाबा भैरव सिद्धवट क्षिप्रा के घाट पहुंचे, जहां पूजन अर्चन के बाद देर शाम मंदिर लौटे. इस दौरान सम्पूर्ण भैरवगढ़ क्षेत्र भैरव नाथ के जय कारों से गूंज उठा. बेंड, ढोल नगाड़ों, भजन मंडली के साथ आम जन ने शाही सवारी में शामिल होकर आनंद उठाया. बाबा भैरव साल में दो बार नगर भ्रमण पर निकलते हैं. एक भैरव अष्टमी और दूसरा ढोल ग्यारस पर. बाबा को इस दौरान चांदी का मुखोटा व चरण पादुकाएं भेंट की गई.

Ujjain Kaal Bhairav savari : नगर भ्रमण पर निकले नगर कोतवाल, जेल से कैदियों ने की फूलों की बारिश

शाही सवारी में उमड़ा भक्तों का सैलाब: पुजारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि ''बाबा का शासकीय पूजन सम्पन्न कर महाआरती की गई. जिसके बाद शाम 4 बजे बाबा भक्तों के सैलाब संग भ्रमण पर निकले. प्राचीन परमपरांए हैं बाबा मंदिर से जेल पहुंचते हैं और कैदियों को दर्शन देते हैं. फिर क्षिप्रा के घाट सिद्धवट पर बाबा का पूजन अर्चन होता है. इसके बाद बाबा मंदिर लौटते हैं.

बाबा महाकाल के सेनापति के रूप में विराजमान हैं कालभैरव: बाबा कालभैरव महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के सेनापति के रूप में विराजमान हैं. बाबा कालभैरव को विश्व भर में सिर्फ अवंतिका तीर्थ में मदिरा का भोग लगाया जाता है. यहां के पूजारी बताते हैं ''मदिरा के भोग के बाद यहां मदिरा की स्मेल तक नही आती और ना आज तक कोई वैज्ञानिक जान पाया है कि ये मदिरा जाती कहां है. प्राचीन काल के इस रहस्यमय मंदिर से श्राद्धालुओं की आस्था भी अटूट है, यहां भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी होती है''.

kaal bhairav Shahi Sawari in Ujjain, Ujjain kaal bhairav Shahi Sawari on Dol Gyaras, Bhairavgarh jail prisoners worshiped kaal bhairav, Police Salute Bhairavgarh in jail

उज्जैन। डोल ग्यारस के मौके पर बाबा महाकाल के सेनापति कालभैरव की मंदिर से शाही सवारी निकाली गई. साल में दो बार नगर भ्रमण पर निकलने वाले कालभैरव मंगलवार ठीक शाम 4 बजे परंपरा अनुसार मंदिर से रजत पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. बाबा काल भैरव का मंदिर से निकलने से पूर्व पूजन अर्चन किया गया. विशेष आरती की गई जिसमें कलेक्टर व एसएसपी शामिल हुए, और पालकी को कंधा देकर मंदिर से रवाना किया.

बाबा महाकाल के कोतवाल कालभैरव की शाही सवारी

कैदियों ने बरसाए फूल: पालकी मंदिर से केंद्रीय भैरवगढ़ जेल पहुंची. जेल में बंद कैदियों ने बाबा कालभैरव के दर्शन लाभ लिए और फूलों की वर्षा कर बाबा का स्वागत किया. जेल अधीक्षक उषा राजे ने बाबा कालभैरव का पूजन किया. इसके अलावा पुलिस बल ने सलामी दी. इसके बाद बाबा भैरव सिद्धवट क्षिप्रा के घाट पहुंचे, जहां पूजन अर्चन के बाद देर शाम मंदिर लौटे. इस दौरान सम्पूर्ण भैरवगढ़ क्षेत्र भैरव नाथ के जय कारों से गूंज उठा. बेंड, ढोल नगाड़ों, भजन मंडली के साथ आम जन ने शाही सवारी में शामिल होकर आनंद उठाया. बाबा भैरव साल में दो बार नगर भ्रमण पर निकलते हैं. एक भैरव अष्टमी और दूसरा ढोल ग्यारस पर. बाबा को इस दौरान चांदी का मुखोटा व चरण पादुकाएं भेंट की गई.

Ujjain Kaal Bhairav savari : नगर भ्रमण पर निकले नगर कोतवाल, जेल से कैदियों ने की फूलों की बारिश

शाही सवारी में उमड़ा भक्तों का सैलाब: पुजारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि ''बाबा का शासकीय पूजन सम्पन्न कर महाआरती की गई. जिसके बाद शाम 4 बजे बाबा भक्तों के सैलाब संग भ्रमण पर निकले. प्राचीन परमपरांए हैं बाबा मंदिर से जेल पहुंचते हैं और कैदियों को दर्शन देते हैं. फिर क्षिप्रा के घाट सिद्धवट पर बाबा का पूजन अर्चन होता है. इसके बाद बाबा मंदिर लौटते हैं.

बाबा महाकाल के सेनापति के रूप में विराजमान हैं कालभैरव: बाबा कालभैरव महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के सेनापति के रूप में विराजमान हैं. बाबा कालभैरव को विश्व भर में सिर्फ अवंतिका तीर्थ में मदिरा का भोग लगाया जाता है. यहां के पूजारी बताते हैं ''मदिरा के भोग के बाद यहां मदिरा की स्मेल तक नही आती और ना आज तक कोई वैज्ञानिक जान पाया है कि ये मदिरा जाती कहां है. प्राचीन काल के इस रहस्यमय मंदिर से श्राद्धालुओं की आस्था भी अटूट है, यहां भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी होती है''.

kaal bhairav Shahi Sawari in Ujjain, Ujjain kaal bhairav Shahi Sawari on Dol Gyaras, Bhairavgarh jail prisoners worshiped kaal bhairav, Police Salute Bhairavgarh in jail

Last Updated : Sep 7, 2022, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.