उज्जैन। जीआरपी को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में एक संदिग्ध व्यक्ति बैग में विस्फोटक लेकर जा रहा है. जिस पर उज्जैन जीआरपी पुलिस, सिटी पुलिस और बम निरोधक दस्ते के द्वारा ट्रेन की सर्चिंग की गई. पुलिस को पता चला कि जिस व्यक्ति ने ट्रेन में विस्फोटक होने की सूचना पुलिस और सोशल मीडिया पर दी थी, वो खुद उसी ट्रेन में सफर कर रहा है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सोशल मीडिया के जरिए फैलाई अफवाह: उज्जैन जीआरपी और सिटी पुलिस को ट्विटर के माध्यम से ट्रेन में विस्फोटक होने की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस में संदिग्ध की तलाश की गई, इस दौरान यात्री खौफ में दिखे. बम निरोधक दस्ते ने तत्काल रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ा करा कर ट्रेन में सर्चिंग की. हालांकि विस्फोटक तो नहीं मिला, लेकिन ट्विटर अकाउंट से अफवाह फैलाने वाले रतलाम निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लव मैरिज करने की ऐसी सजा .. युवती के परिजनों ने युवक से तीन लाख रुपए लूटे और फिर गोली मार दी
बम की सूचना और सर्चिंग से यात्रियों में अफरा-तफरी: गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना उज्जैन रेलवे स्टेशन पर शाम 7:55 पर पहुंचकर 8:20 पर रवाना होती है. बीती रात ट्रेन 3 घंटे देरी से 11:20 पर उज्जैन पहुंची. ट्रेन के उज्जैन पहुंचने से पहले जीआरपी को ट्रेन में संदिग्ध व्यक्ति और बेग होने की सूचना मिली. जिस पर सिटी पुलिस और बम स्क्वायड को सूचित किया गया. जैसे ही ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर पहुंची, पुलिस ने ट्रेन को घेरकर सर्चिंग शुरू कर दी. सर्चिंग के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. संदिग्ध युवक को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा लिया है, फिलहाल उससे जानकारी हासिल कर पूछताछ की जा रही है.
उज्जैन जीआरपी पुलिस को सोशल मीडिया पर ट्रेन में विस्फोटक होने की जानकारी मिली. झूठी जानकारी देकर अफवाह फैलाने वाला युवक ट्रेन से पकड़ा गया है. इससे पहले रतलाम में भी इसी तरह की अफवाह आरोपी ने फैलाई थी. फिलहाल आरोपी से जीआरपी पुलिस पूछताछ कर रही है.
- सत्येंद्र शुक्ल, एसएसपी