उज्जैन। शहरवासियों को एक नई सौगात मिली है. रेलवे स्टेशन पर 12 करोड़ की लागत से बने कमर्शियल प्लाजा का का लोकार्पण कर दिया गया है. एयरपोर्ट की तर्ज पर बने तीन मंजिला प्लाजा को सर्व सुविधा युक्त बनाया है. इसका संचालित करने का जिम्मा एक निजी फर्म को सौंपा गया है. शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, डीआरएम विनीत खन्ना, विधायक पारस जैन सहित आम लोग शामिल हुए. (Three storey Commercial Plaza made in Ujjain)
रूफ टॉप पर होगा एक रेस्टोरेंट
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि शहर के विकास को राह दिखाने वाले इस प्लाजा में ग्राउंड फ्लोर में रेस्टोरेंट और जनरल क्लास के लिए एसी वेटिंग रूम और प्रथम मंजिल पर 12 कमरे बनाये गए हैं. जिनमें यात्री रुक सकेंगे. तीसरी मंजिल पर कांफ्रेंस हॉल सहित रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आराम करने के लिए कमरा बनाया गया है. (Ujjain Commercial Plaza)
यूक्रेन से लौटे एमपी के 2 छात्र भोपाल, सरकार ने बताया प्लान कैसे होगी बाकी छात्रों की वापसी
रेलवे स्टेशन पर हुआ कार्यक्रम
उज्जैन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के डीआरएम विनीत खन्ना ने बताया की प्लाजा में यात्रियों के लिए एक्सक्लेलेटर, लिफ्ट, महिला यात्रियों के लिए चेंजिंग रूम भी होगा. व्यासायिक प्लाजा से कई लोगों को लाभ मिलेगा.