उज्जैन। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के होल्कर स्टेडियम में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच मैच होना है. इससे एक दिन पहले यानी कि रविवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा और मनप्रीत सिंह गोनी विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने मैच से पहले गर्भ ग्रह में बाबा महाकाल का विशेष पूजन कर आशीर्वाद लिया. यहां उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने खिलाड़ियों का स्वागत भी किया.(Baba Mahakal Mandir Ujjain) (Suresh Raina visit Mahakal Mandir)
होल्कर स्टेडियम में होगा मैच: इंदौर में क्रिकेट की दुनिया के मास्टर्स का तांता लगा हुआ है. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, जोंटी रोडस से लेकर शेन वाटसन की मौजूदगी इंदौर में है, सोमवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच में भारत और न्यूजीलैंड के लीजेंड्स के बीच मुकाबला है. इसके पहले चार लीजेंड्स क्रिकेटर बाबा महाकाल के दर्शन को नगरी में पहुंचे. यहां पहुंचते ही महामृत्युंजय द्वार पर सांसद अनिल फिरोजिया ने स्वागत किया.
मैच से पहले स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों ने की मस्ती, देखें वीडियो
मंदिर के गर्भ गृह में पूजन अभिषेक: यहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, रैना के साथी नीरज चौरसिया, क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और साथी मनप्रीत गोनी मौजूद थे, सांसद फिरोजिया ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर व अन्य खिलाड़ियों से भी चर्चा कर नगरी में आकर बाबा के दर्शन लाभ लेने की बात रखेंगे. बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर ने मंदिर के गर्भ गृह में पूजन अभिषेक किया.नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जप करते हुए ध्यान लगाया. सभी क्रिकेटरों ने मंदिर में आधे घंटे का वक्त बिताया. दर्शन करने के बाद वह इंदौर के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मंदिर में कपिल देव, गौतम गंभीर भी पहुंचे थे. (Baba Mahakal Mandir Ujjain) (Ujjain Madhya Pradesh) (Suresh Raina visit Mahakal Mandir)