उज्जैन। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में स्थिति भयावह होती जा रही है. मध्य प्रदेश के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, जो वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. इसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा की गई. बच्चों की रक्षा के लिए भगवान महाकाल के दरबार में रूद्रा अभिषेक किया गया (Mahakal Abhishek done for Indians trapped in Ukraine), और भगवान महाकाल से प्रार्थना की गई कि सब बच्चे सकुशल अपने वतन लौट आए.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए प्रार्थना
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के चलते कई लोगों की जान मुसीबत में फंसी हुई है.(Russia Ukraine War). भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. खासकर की उन लोगों पर जिनके बच्चे वहां पर पढ़ाई करने के लिए गए हुए हैं, उनके परिवार वालों की चिंता बढ़ी हुई है. इसी वजह से भगवान महाकाल के दरबार में अभिषेक कर (Ujjain Mahakal Abhishek), और भगवान महाकाल से प्रार्थना की गई कि सभी की जान सुरक्षित रहे और बच्चे जल्द अपने घर लौट आएं.
यूक्रेन में उज्जैन के 20 से अधिक बच्चे
रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ने से वहां के हालात बहुत खराब हैं. उज्जैन के करीब 20 से अधिक स्टूडेंट जो मेडिकल की पढ़ाई करने वहां गए थे फंसे हुए हैं. अब यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे उज्जैन के छात्रों को डर सता रहा है की दोनों देशों के बीच जंग का खामियाजा उन्हें ना भुगतना पड़े. रूस और यूक्रेन में युद्ध के चलते इधर उज्जैन में इन सभी छात्रों के परिजन पीएम मोदी सहित सीएम शिवराज सिंह से अपने बच्चों को लाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.