उज्जैन। प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा रविवार को महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजन अर्चन किया. इस दौरान वाड्रा के साथ नागदा से कांग्रेस के विधायक दिलीप गुर्जर और अन्य स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. वाड्रा ने महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण को लेकर कहा कि हमारी सरकार के कारण काम दिख रहा है, वहीं उन्होंने महंगाई को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.(robert vadra visit ujjain)
महाकाल मंदिर पहुंचे वाड्रा, नंदी के कान में अपनी मुराद: रविवार को बाबा महाकाल के दरबार में गांधी परिवार के दामाद और बिजनेस मेन राबर्ट वाड्रा ने पूजन अर्चन किया. वाड्रा ने गर्भगृह से भी भगवान के दर्शन किए, नंदी हाल में उन्होंने नंदी के कान में अपनी मुराद बताई. महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद वाड्रा ने अंगारेश्वर मंदिर में भी पूजा की, जहां उन्होंने 20 मिनिट तक पूजन अर्चन किया.
उज्जैन पहुंचे तीन दिग्गज, बाबा महाकाल के दरबार में टेका मत्था
सरकार अपने बारे में सोचेगी, आम लोगों के बारे में नहीं: महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए वाड्रा ने कहा की महाकाल मंदिर में आज जो कुछ भी विकास दिख रहा है वो कांग्रेस सरकार का किया हुआ है. बीजेपी की सरकार ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि यहां देश भर से लोग आते हैं इसलिए मंदिर में और विकास होना चाहिए. इस दौरान वाड्रा ने केंद्र सरकार पर भी निशाने साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अभी और महंगाई बढ़ाएगी क्योंकि ये लोग अपने बारे में सोचते हैं, आम लोगो के बारे में नहीं सोचेंगे. वाड्रा ने ये भी बताया कि आज महाकाल भगवान से उन्होंने प्रार्थना की है कि देश आगे बढ़े और प्रगति हो. उन्होंने कोविड के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की है.