उज्जैन। इंदौर के कागजी मोहल्ले में रहने वाले इनायत हुसैन का बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसे इंदौर में भर्ती कराया गया है. अपने बेटे को भर्ती कराने के बाद इनायत हुसैन अपनी पत्नी के साथ उज्जैन अपने ससुराल पहुंचे. लेकिन यहां घरवालों ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया. जिससे वो भटकते रहे.
उज्जैन में कुछ लोग लॉकडाउन के बावजूद भी खुद की जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. वही दूसरों की भी वो खतरे में डाल रहे हैं. ऐसी ही एक लापरवाही का मामला देखने को मिला. इनायत हुसैन और उसकी पत्नी कोराना संक्रमित बेटे के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बाद देर रात उज्जैन पहुंच गए थे.
घटना के बाद दोनों दंपतियों को थाने भिजवा दिया गया. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम को खबर की गई, जिसके बाद दोनों को अस्पताल भिजवाया गया. लापरवाही इस बात की भी सामने आ रही है कि दोनों लोग इंदौर से उज्जैन पैदल पहुंचे लेकिन उन्हें किसी सुरक्षाकर्मी ने रोका नहीं. जिससे सुरक्षा के मामले में भी लापरवाही नजर आ रही है.