उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर लाखों हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र माना जाता है. जहां हर रोज आम व खास लोग बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं, ऐसे ही सोमवार को प्रदेश के श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह परिवार संग बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान, उन्होंने गृभ गृह में पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया साथ ही करीब 20 मिनट तक नंदी हॉल में समय व्यतीत किया.
बजट में जनता को मिलेगी सौगात
परिवार संग उज्जैन पहुंचे श्रम मंत्री ने बताया कि, मैं यहां बाबा का आशीर्वाद लेने आता रहता हूं. बाबा के आशीर्वाद से ही हूं जो कुछ हूं. मंत्री ने बजट सत्र को लेकर कहा कि, जनता के लिए काफी सारी सौगात है जो जल्द सामने आएगी.
'जीतू पटवारी का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण'
जीतू पटवारी द्वारा किये गए राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध को श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि, सबको मौका मिलता है अपनी बात रखने का, लेकिन राज्यपाल और राष्ट्रपति देश की राज्य की बात रखते हैं उनका विरोध करना कभी हमारी पद्धति नहीं रही. बेहद निंदनीय है ये. उन्हें सदन में मौका मिलता तब वह मुद्दा रखस सकते थे.