उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट के जरिए कई युवतियों को अपना निशाना बना चुका है. युवक लड़कियों के सामने शादी का प्रपोजल रखता, बिजनेस शुरू करने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठता और बाद में खुद को कैंसर पेशेंट बताकर शादी करने से इनकार कर देता था. इसी तरह भोपाल की बिजनेस वुमन और उज्जैन की टीचर से भी युवक इसी तरह फ्रॉड कर रहा था. युवतियों ने इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने गुरुवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (MP Fraud) (Matrimonial Site Fraud in Ujjain)
क्या है पूरा मामला: उज्जैन पुलिस ने आरोपी उमर पर 30 अगस्त को 5 हजार का इनाम घोषित किया था. गुरुवार को युवक को मनावर से गिरफ्तार किया गया. उमर के खिलाफ एफआईआर कराने वाली महिला उज्जैन के प्राइवेट स्कूल में टीचर है. उन्होंने 21 अप्रैल 2022 को उज्जैन के थाना जीवाजीगंज में केस दर्ज कराया था. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी उमर से जान-पहचान जीवनसाथी डॉट कॉम साईट के जरिए हुई थी. रिश्ता तय भी हो गया था. इसके बाद उमर ने 4 लाख रुपए और फिर किस्तों में 7 लाख रुपए बिजनेस के नाम पर लिए थे. इसी बीच वह उज्जैन में किराए का मकान लेकर रहने लगा. कुछ दिन बाद मकान दूसरी जगह शिफ्ट करने का बोलकर गायब हो गया. पीड़िता को जब उसपर शक हुआ तो आरोपी ने खुद को कैंसर पेशेंट बताया और कहा कि वह शादी नहीं कर सकता.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: एडिशनल एसपी इंद्रजीत सिंह बाकलिवाल ने बताया कि, आरोपी के बारे में जानकारी सामने आई है कि इसने भोपाल की एक बिजनेस वुमन को भी इसी तरह अपने जाल में फंसाया था. पुलिस को आशंका है कि पूछताछ और मामले की जांच में और भी कई महिलाओं के नाम सामने आ सकते हैं. (Ujjain Man Online Matrimonial Site Fraud)