ETV Bharat / city

Ujjain : शिक्षा के मंदिर में धुलवाए जाते हैं बर्तन, छात्राओं ने तंग आकर शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ना का गंभीर आरोप - उज्जैन के शिक्षक ने छात्र को किया प्रताड़ित

उज्जैन के शासकीय कन्या विद्यालय से एक मामला सामने आया, जहां छात्राओं के साथ शिक्षकों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. छात्राओं ने शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि " वे हम बच्चों से सारा काम करवा लेते हैं और चपरासी बैठे रहते हैं." इस मामले के बारे में तहसीलदार को बताया गया है. MP Education System Failed, MP Girl Student Cleanliness, Ujjain Teacher Harassed Student

MP Girl Student Cleanliness
एमपी स्कूल में बच्चे कर रहे सफाई
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 5:48 PM IST

उज्जैन। जिले की बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित शासकीय कन्या विद्यालय से शिक्षकों द्वारा छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. छात्राओं ने मीडिया के जरिए इस बात को सावर्जनिक रूप से बताया और जिम्मेदार शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओं ने कहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. छात्राओं का कहना है कि - "यहां पढ़ाई नहीं कराई जाती है. यहां हम बच्चों से बर्तन धुलवाए जाते हैं, दरियां उठवाई जाती है, झाड़ू लगवाया जाता है, गार्डन की सफाई करवाई जाती है और चपरासी मजे से बैठकर हमें देखते रहता हैं ". इससे पहले जिले में शासकीय छात्रावास से भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. (MP Education System Failed)

एमपी स्कूल में बच्चे कर रहे सफाई

छात्राओं ने स्कूल शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप: छात्राओं से मीडिया ने जब स्कूल के हालातों के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि, "विद्यालय की दो बार छत गिर चुकी है. इसके बावजूद इस तरफ जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया. यहां ज्यादा तबियत खराब होने पर छुट्टी भी नहीं दी जाती है. शिकायत करने पर स्कूल से निकालने की धमकियां दी जाती है, धमकी देने वाले 3 से 4 शिक्षकों के नाम भी छात्राओं ने लिए हैं." छात्राओं ने कहा कि "अगर हम किसी का समर्थन करते हैं तो उन्हें भी स्कूल से निकाल दिया जाता है". मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी तहसीलदार और एसडीएम को दी गई, जिसके बाद उन्होंने इसे संज्ञान में लिया है. (MP Girl Student Cleanliness)

Ujjain Teacher Harassed Student
उज्जैन के शिक्षक ने छात्र को किया प्रताड़ित

MP MidDay Meal : शर्मनाक ! यहां भिखारियों की तरह हाथ में दिया जाता है स्कूली बच्चों को खाना

कार्रवाई का मिला आश्वासन: तहसीलदार सुदीप मीणा से जब पत्रकार ने बात की तो उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मिली है. छात्राओं ने जो आरोप लगाए हैं उसको गंभीरता से लेकर जिला कलेक्टर को अवगत करवाया है. जिला शिक्षा अधिकारी से बात की है. इसके लिए एक टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी. साथ ही जो अभद्रता शिक्षक द्वारा पत्रकार से की गई उस मामले में क्षेत्रीय थाना पुलिस को जांच के लिए कहा है, उसमें भी कार्रवाई की जानी है. जब स्कूल के छात्राओं से पत्रकार बात करने गए थे, तो एक शिक्षक ने उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. (Ujjain Teacher Harassed Student)

उज्जैन। जिले की बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित शासकीय कन्या विद्यालय से शिक्षकों द्वारा छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. छात्राओं ने मीडिया के जरिए इस बात को सावर्जनिक रूप से बताया और जिम्मेदार शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओं ने कहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. छात्राओं का कहना है कि - "यहां पढ़ाई नहीं कराई जाती है. यहां हम बच्चों से बर्तन धुलवाए जाते हैं, दरियां उठवाई जाती है, झाड़ू लगवाया जाता है, गार्डन की सफाई करवाई जाती है और चपरासी मजे से बैठकर हमें देखते रहता हैं ". इससे पहले जिले में शासकीय छात्रावास से भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. (MP Education System Failed)

एमपी स्कूल में बच्चे कर रहे सफाई

छात्राओं ने स्कूल शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप: छात्राओं से मीडिया ने जब स्कूल के हालातों के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि, "विद्यालय की दो बार छत गिर चुकी है. इसके बावजूद इस तरफ जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया. यहां ज्यादा तबियत खराब होने पर छुट्टी भी नहीं दी जाती है. शिकायत करने पर स्कूल से निकालने की धमकियां दी जाती है, धमकी देने वाले 3 से 4 शिक्षकों के नाम भी छात्राओं ने लिए हैं." छात्राओं ने कहा कि "अगर हम किसी का समर्थन करते हैं तो उन्हें भी स्कूल से निकाल दिया जाता है". मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी तहसीलदार और एसडीएम को दी गई, जिसके बाद उन्होंने इसे संज्ञान में लिया है. (MP Girl Student Cleanliness)

Ujjain Teacher Harassed Student
उज्जैन के शिक्षक ने छात्र को किया प्रताड़ित

MP MidDay Meal : शर्मनाक ! यहां भिखारियों की तरह हाथ में दिया जाता है स्कूली बच्चों को खाना

कार्रवाई का मिला आश्वासन: तहसीलदार सुदीप मीणा से जब पत्रकार ने बात की तो उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मिली है. छात्राओं ने जो आरोप लगाए हैं उसको गंभीरता से लेकर जिला कलेक्टर को अवगत करवाया है. जिला शिक्षा अधिकारी से बात की है. इसके लिए एक टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी. साथ ही जो अभद्रता शिक्षक द्वारा पत्रकार से की गई उस मामले में क्षेत्रीय थाना पुलिस को जांच के लिए कहा है, उसमें भी कार्रवाई की जानी है. जब स्कूल के छात्राओं से पत्रकार बात करने गए थे, तो एक शिक्षक ने उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. (Ujjain Teacher Harassed Student)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.