ETV Bharat / city

महाकाल को तिरंगे की पगड़ी पहना बांधी गई राखी, उज्जैन में महाकाल मंदिर से त्योहार की शुरुआत - लड्डुओं का भोग

स्वतंत्रता दिवस और राखी के त्यौहार की शुरुवात आज उज्जैन के महाकाल मंदिर से हई, भस्म आरती में महाकाल का तिरंगे के रूप में श्रंगार कर आरती में पहली राखी बांधी गयी.

mahakala was wearing tricolor and tide rakhi in ujjain
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:18 PM IST

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आज दो त्योहार एक साथ बनाए गए. एक तरफ श्रद्धालुओं में देश प्रेम का जज्बा दिखा तो दूसरी तरफ बाबा महाकाल को भाई मानाने वाली बहने महकाल को राखी बांधने सुबह मंदिर पंहुची.

महाकाल को तिरंगे की पगड़ी पहना बांधी गई राखी
स्वतंत्रता दिवस पर आज महाकाल मंदिर मे सुबह होने वाली भस्म आरती में बाबा महाकाल के मुकुट को तिरंगे के रंगो में सजाया गया और तीन रंगो की पगड़ी बाबा को पहनाई गयी. वहीं भस्म आरती में ही महाकाल को राखी बाँधी गयी, और सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया.मान्यता है कि देश में हिन्दू रीती रिवाज से मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की शुरुआत महाकाल मंदिर से ही होती है. इन मौक पर उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने दूर-दूर से आये श्रद्धालू आते हैं, और अपने त्योहारों की शुरूआत महाकाल के दर्शन कर करते हैं.

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आज दो त्योहार एक साथ बनाए गए. एक तरफ श्रद्धालुओं में देश प्रेम का जज्बा दिखा तो दूसरी तरफ बाबा महाकाल को भाई मानाने वाली बहने महकाल को राखी बांधने सुबह मंदिर पंहुची.

महाकाल को तिरंगे की पगड़ी पहना बांधी गई राखी
स्वतंत्रता दिवस पर आज महाकाल मंदिर मे सुबह होने वाली भस्म आरती में बाबा महाकाल के मुकुट को तिरंगे के रंगो में सजाया गया और तीन रंगो की पगड़ी बाबा को पहनाई गयी. वहीं भस्म आरती में ही महाकाल को राखी बाँधी गयी, और सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया.मान्यता है कि देश में हिन्दू रीती रिवाज से मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की शुरुआत महाकाल मंदिर से ही होती है. इन मौक पर उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने दूर-दूर से आये श्रद्धालू आते हैं, और अपने त्योहारों की शुरूआत महाकाल के दर्शन कर करते हैं.
Intro:उज्जैन स्वतंत्रता दिवस और राखी के त्यौहार की शुरुवात आज उज्जैन के महाकाल मंदिर से , भस्म आरती में महाकाल का तिरंगे के रूप में श्रंगार , आरती में पहली राखी बाबा महाकाल को बाँधी गयी। सवा लाख लड्डुओं का भोग

-Body:उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आज दो त्योहार एक साथ बनाए गए दरअसल आज स्वतंत्रता दिवस और राखी का पर्व दोनों एक एक ही दिन होने की वजह से जहां एक तरफ श्रद्धालुओं में देश प्रेम का जज्बा दिखा तो दूसरी तरफ बाबा महाकाल को भाई मानाने वाली बहने महकाल को राखी बांधने अल सुबह मंदिर पंहुची। स्वतंत्रता दिवस पर आज महाकाल मंदिर मे सुबह होने वाली भस्म आरती में बाबा महाकाल के मुकुट पर तिरंगे के रंगो में सजा मुकुट दिखा तो वंही राखी के पर्व पर भस्म आरती में ही सुबह 4 बजे महाकाल को राखी बाँधी गयी। साथ ही सवा लाख लड्डुओं का भोग भी बाबा महाकाल को लगाया।

Conclusion:उज्जैन विश्व प्रसिद्द महाकाल मंदिर में आज दो बड़े त्योहारों की शुरुवात हुई , आज स्वतंत्रता दिवस और राखी दोनों त्यौहार एक साथ एक ही दिन होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पंहुचे थे। आज अल ब्रहम मुर्हत में 2 बजे शुरू हुई भस्म आरती में बाबा महाकाल का जल अर्पित करने के बाद पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस होने के चलते पहले महाकाल का तिरंगे के रूप में शृंगार किया गया जिसके बाद तीन रंगो की पगड़ी बाबा को पहनाई गयी , दूसरी और राखी के पर्व होने के चलते ' बाबा महाकाल को राखी गयी। मान्यता है की देश में हिन्दू रीती रिवाज से मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की शुरुवात महाकाल मंदिर से ही होती है। राखी पर आज सवा लाख लड्डुओं का भोग भी महाकाल को लगाया जिसके बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ में लड्डूओ का वितरण कर दिया गया। महाकाल में दूर दूर से आये श्र्धलुओ ने दो त्योहारों पर महाकाल के दर्शन कर अभिभूत नजर आये

बाइट ---पंडित महाकाल मंदिर
बाइट ---- श्रद्धालु
बाइट --- श्रद्धालु
Wt ajay patwa
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.