ETV Bharat / city

महाकाल जल्द देंगे दर्शन, आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा महाकालेश्वर मंदिर - महाकाल के दर्शन के लिए बुकिंग

महाकाल मंदिर समिति ने बाबा महाकाल के दरबार के पट को 8 जून से खोलने का फैसला लिया है. सरकार ने सभी मंदिरों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन ​किया जाए. अब महाकाल के दर्शन के लिए लोगों को प्री-बुकिंग करनी होगी.

Baba Mahakal
बाबा महाकाल
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 12:41 AM IST

उज्जैन। केंद्र सरकार के अनुमति मिलने के बाद 8 जून से देश के सभी मंदिरों को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर खोलने की अनुमति मिलने के बाद महाकाल मंदिर ट्रस्ट और प्रबंधन कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी हैं.

श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर

इसी कड़ी में महाकाल मंदिर समिति ने बाबा महाकाल के दरबार के पट को 8 जून से खोलने का फैसला लिया है. सरकार ने सभी मंदिरों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन ​किया जाए.

पहले होगी बुकिंग

कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक ली गई और बैठक में आपसी सहमति से श्रद्धालुओं के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका हर श्रद्धालु को पालन करना होगा. उज्जैन के महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक दिन पहले वेबसाइट, टोल फ्री नंबर या महाकाल ऐप या महाकाल मंदिर के काउंटर के माध्यम से फ्री बुकिंग करानी होगी. बुकिंग के बाद मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा.

टोल फ्री नंबर 1800 2331 008 या वहीं महाकाल मंदिर का android.app महाकाल ऐप के माध्यम से या मंदिर की बेवसाइट www.mahakeswar.nic.in पर जाकर भी बुकिंग हो सकती है.

मंदिर समिति के निर्णय के अनुसार 1 घंटे में लगभग 350 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. इस प्रकार 1 दिन में अधिकतम 28 सौ के लगभग श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे. दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की कतार रोक कर मंदिर को सैनेटाइज किया जाएगा. इस प्रकार 1 दिन में तीन बार सैनेटाइज होगा.

भस्मा आरती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. गर्भ गृह में किसी को भी अनुमति नहीं मिलेगी. गणेश मंडपम से ही दर्शन होंगे. वहीं श्रद्धालु फूल प्रसादी नहीं ले जा सकेंगे.

मंदिरों के पुजारियों ने अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का उपयोग करने से इनकार किया था. जिसके बाद सरकार ने पु​जारियों की मांग को स्वीकार कर लिया है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पुजारियों की मांग मान ली गई है, जिसके बाद अब मंदिरों में अल्कोहल वाला सेनेटाइजर इस्तेमाल नहीं होगा.

उज्जैन। केंद्र सरकार के अनुमति मिलने के बाद 8 जून से देश के सभी मंदिरों को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर खोलने की अनुमति मिलने के बाद महाकाल मंदिर ट्रस्ट और प्रबंधन कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी हैं.

श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर

इसी कड़ी में महाकाल मंदिर समिति ने बाबा महाकाल के दरबार के पट को 8 जून से खोलने का फैसला लिया है. सरकार ने सभी मंदिरों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन ​किया जाए.

पहले होगी बुकिंग

कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक ली गई और बैठक में आपसी सहमति से श्रद्धालुओं के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका हर श्रद्धालु को पालन करना होगा. उज्जैन के महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक दिन पहले वेबसाइट, टोल फ्री नंबर या महाकाल ऐप या महाकाल मंदिर के काउंटर के माध्यम से फ्री बुकिंग करानी होगी. बुकिंग के बाद मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा.

टोल फ्री नंबर 1800 2331 008 या वहीं महाकाल मंदिर का android.app महाकाल ऐप के माध्यम से या मंदिर की बेवसाइट www.mahakeswar.nic.in पर जाकर भी बुकिंग हो सकती है.

मंदिर समिति के निर्णय के अनुसार 1 घंटे में लगभग 350 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. इस प्रकार 1 दिन में अधिकतम 28 सौ के लगभग श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे. दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की कतार रोक कर मंदिर को सैनेटाइज किया जाएगा. इस प्रकार 1 दिन में तीन बार सैनेटाइज होगा.

भस्मा आरती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. गर्भ गृह में किसी को भी अनुमति नहीं मिलेगी. गणेश मंडपम से ही दर्शन होंगे. वहीं श्रद्धालु फूल प्रसादी नहीं ले जा सकेंगे.

मंदिरों के पुजारियों ने अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का उपयोग करने से इनकार किया था. जिसके बाद सरकार ने पु​जारियों की मांग को स्वीकार कर लिया है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पुजारियों की मांग मान ली गई है, जिसके बाद अब मंदिरों में अल्कोहल वाला सेनेटाइजर इस्तेमाल नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.