उज्जैन। 14 जुलाई से श्रावण माह की शुरुआत होने जा रही है और (Sawan 2022) सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को रहेगा, महाकालेश्वर मंदिर में पिछले दो साल से कोरोना के कारण बाबा की सवारी नए मार्ग से निकाली जा रही थी, (Mahakal Sawari Ujjain) जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित ना हो सके. (Baba Mahakal come out of old route in Sawan)
कलेक्टर और एसपी ने तैयारियों का लिया जाएजा: उज्जैन अवंतिका बाबा महाकाल की नगरी है, और प्रत्येक वर्ष सावन भादो माह में बाबा नगर भ्रमण पर भक्तों का हाल जानने निकलते हैं. ज्योतिषों के अनुसार इस वर्ष 14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन 12 अगस्त तक रहेगा. प्रत्येक सोमवार को बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने सवारी मार्ग पर जिला कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल और आलाधिकारी निकले. सभी अधिकारियों ने मार्ग के सौन्द्रियकरण करने से लेकर मार्ग में आने वाली हर एक बाधा के निराकरण के लिए जिम्मेवार विभागों को आदेशित किया है. इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा पाएगा. (Sawan 2022 Collector SP walking tour of riding route)
सावन में 20 घण्टे होंगे महाकाल के दर्शन: सावन माह की शुरुआत होते ही महाकाल के मंदिर की पुजन पद्धति में बदलाव होंगे. 14 जुलाई से भस्मार्ती के दौरान गर्भ गृह के पट तड़के 3 बजे खुलेंगे और सावन में प्रत्येक सोमवार को तड़के 2:30 बजे खुलेंगे. हर सोमवार को बाबा महाकाल सावन में भक्तों को 20 घण्टे दर्शन देंगे (20 hours of Mahakal darshan in Sawan 2022). आम दिनों में गर्भ गृह के पट सुबह 4 बजे खुलते हैं. महाकाल बाबा की पहली सवारी इस साल 18 जुलाई को निकलेगी, जिसके पूर्व मंदिर में शासकीय पूजा मंदिर के पुजारी द्वारा जिला कलेक्टर और एसपी के साथ बाबा का पूजन अभिषेक कर सम्पन्न की जाती है. फिर बाबा राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना होते हैं.
सवारी से एक दिन पहले कलाकारों की प्रस्तुति: प्रत्येक सोमवार को सवारी से एक दिन पहले मंदिर के पीछे त्रिवेणी संग्राहलय में श्रावण उत्सव में देश विदेश के कई कलाकार भाग लेंगे. भारतीय संस्कृति को नृत्य, गायन वादन के माद्ययम से बिखेरेंगे. सभी कलाकारों के नाम भी तय कर लिए गए हैं.