ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, आइये जानते हैं Love Horoscope 17 March 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि
आज आप मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे. काम की अधिक व्यस्तता के कारण फ्रेंड्स और लव पार्टनर पर कम ध्यान देंगे. हेल्थ के कारण परेशानी हो सकती है.
Lucky Holi Colour : जानिये अपनी राशि अनुसार भाग्यशाली रंग
वृषभ राशि
आज लव-लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. नए संबंधों को आगे बढ़ाने में सफलता मिल सकती है. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बीतेगा. आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.
मिथुन राशि
नई योजना का आरंभ करने और नए रिश्तों की शुरुआत के लिए आज का दिन अनुकूल है. लव पार्टनर, फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ कोई विवाद दूर होगा. विचार में लगातार परिवर्तन होते रहेंगे.
कर्क राशि
नेगेटिव विचारों से मन परेशान रह सकता है. निराशा और असंतोष की भावना से लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ किसी विषय पर विवाद हो सकता है. इस दौरान लव-बर्ड्स को सावधानी रखनी होगी. बाहर खाने-पीने से बचें.
सिंह राशि
आज आपका दिन शुभ फलदायक है. आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. लव-लाइफ में किसी बात को लेकर गुस्सा आएगा. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ दिन आनंद से बीतेगा. हेल्थ के कारण परेशानी हो सकती है इसलिए खान-पान में ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि
आज आपके इगो के कारण फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से तकरार होने की आशंका है. स्वभाव में उत्तेजना से बात बिगड़ने की संभावना रहेगी. विवाद के कारण परिजनों और मित्रों से अनबन भी हो सकती है.
तुला राशि
आज का दिन शुभ फलदायक है. आज आपको कई तरह के लाभ होने के योग हैं. आज डेट पर जाने की संभावना है. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ किसी टूरिस्ट प्लेस या क्लब घूमने जा सकते हैं. मित्रों, लव पार्टनर से लाभ होगा. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. मन को खुश रखने के लिए फन-एक्टिविटीज में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें : धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल
वृश्चिक राशि
लव-लाइफ में रोमांस छाया रहेगा, घर में आनंद उल्लास का वातावरण रहेगा. आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.
धनु राशि
शारीरिक रूप से आलस्य का अनुभव करेंगे. मन में लव-लाइफ की चिंता रह सकती है. गलत कामों से दूरी बनाए रखें. विरोधियों, फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ विवाद टालने की कोशिश करें. आज घर पर रहकर शरीर और मन को विश्राम दें. गृहस्थ जीवन सुखमय बना रहेगा.
मकर राशि
आज अचानक धन खर्च होने के योग हैं. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है. खान-पान का ध्यान रखें. क्रोध तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें. लव-लाइफ में आंतरिक मतभेद हो सकते हैं. आज आप ज्यादातर समय मौन रहकर केवल अपना काम करते रहें. रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ नकारात्मक व्यवहार ना करें.
ये भी पढ़ें : भद्रा में न करें होलिका दहन , यहां जानिये एक क्लिक में जलाने का शुभ समय
कुम्भ राशि
आज का दिन रोमांस के लिए अनुकूल है. अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ खूब समय बिताना पसंद करेंगे. आज डेट पर जाने और अच्छे से लंच या डिनर का अवसर बन सकता है. नए कपड़े, ज्वेलरी, एसेसरीज पहनकर खुशी महसूस होगी. लॉन्ग ड्राइव पर जाने का सुख मिलेगा.
ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे
मीन राशि
आज महिलाएं फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ सुखपूर्वक दिन बिताएंगी. लव-लाइफ में आज का दिन अच्छा रहेगा. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. जीवनसाथी के साथ पुराना मतभेद दूर होगा. आप स्वभाव से रोमांटिक बने रहेंगे. स्वभाव और वाणी में उग्रता रह सकती है.