उज्जैन। महाकाल थाना अंतर्गत महज 2 दिन के अंतराल में दो सगे भाइयों के सुसाइड की घटना ने शहर में सनसनी मचा दी है. पहले बड़े भाई प्रवीण और फिर 2 दिन बाद ही छोटे भाई पीयूष ने शिप्रा नदी में कूदकर जान दे दी. दोनों भाइयों की आत्महत्या मामले में कुंडली का कनेक्शन सामने आया है. जानकारी के अनुसार बड़े भाई प्रवीण ने आत्महत्या से पहले अपनी कुंडली बनाई थी, जिसनें लिखा था, 'जातक कितना भी प्रयास कर ले, हर कंडीशन में आत्महत्या का योग बन रहा है'. वहीं छोटे भाई पीयूष ने फेसबुक पोस्ट लिखकर आत्म हत्या कर ली.
ये पूरा मामला पारिवारिक आत्महत्या के अंधविश्वास की ओर इशारा कर रहा है और अब पुलिस अंधविश्वास को लेकर जांच कर रही है. सूदखोरों के नाम को लेकर महाकाल थाना पुलिस ने ज्योतिष केंद्र में छानबीन की और नामों की सूची तलाशी, लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला
उज्जैन की साईं धाम कॉलोनी में रहने वाले दवा व्यवसाय प्रवीण चौहान ने 10 अक्टूबर को शिप्रा नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. ठीक 2 दिन बाद 12 अक्टूबर को छोटे भाई पीयूष चौहान ने भी उसी जगह शिप्रा नदी के ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली. बड़े भाई प्रवीण मरने से पहले एक सुसाइड नोट में लिखा था, जिससे उन्होंने लखों रुपए डूबने की बात लिखी थी. उन्होंने खुद की कुंडली भी बनाई थी, उसमें अंत में लिखा हुआ था, 'अब क्या बचा है नथिंग, अध्याय समाप्त, जय श्री महाकाल'