उज्जैन। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. शहर के इस्कॉन मंदिर, रामानुज कोट और वैष्णव मंदिरों में 24 अगस्त को भी आयोजन किए जाएंगे. भगवान कृष्ण के दर्शनों के लिए उज्जैन के भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
इस्कॉन मंदिर में आयोजन की शुरुवात में सुबह से भगवान कृष्ण के दर्शन का सिलसिला प्रारंभ होगा, जो कि रात दस बजे तक चलेगा. जिसके बाद भगवान कृष्ण का पंचामृत अभिषेक दूध, दही , शहद,केसर से किया जाएगा.जिसके बाद मथुरा से आए हुए वस्त्राभूषण से श्रृंगार किया जाएगा.
भक्तों को आधी रात गुजर जाने के बाद भगवान कृष्ण के फिर दर्शन होंगे जिसमें भक्तजन प्रभु की जन्म पूजन और आरती करने का अवसर प्राप्त होगा.कृष्ण जन्म उत्सव की धूम दो दिन तक इस्कॉन मंदिर में दिखाई देगी.जिसमें लाखों भक्तों की जुड़ने की उम्मीद है.