उज्जैन। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को उज्जैन दौरे पर रहे. इस दौरान वे बाबा महाकाल की शाही सवारी में भी शामिल हुए, जबकि वे राणाजी की छत्री पर भी दर्शन करने पहुंचे, लेकिन जैसे ही सिंधिया वहां से लौटे तो सीढ़ियों से उतरते वक्त उनके समर्थकों के पास पहुंचने की होड़ में धक्का-मुक्की हो गई. जिससे सीढ़ियों पर बनी रेलिंग टूट गई, जिसमें सिंधिया बाल-बाल बच गए.
सिंधिया राणाजी की छत्री से रामघाट की ओर जा रहे थे. तभी उनके समर्थक और कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए आगे बढ़े, इसी उपापोह में सीमेंट से बनी रेलिंग टूट गई. जिसके पत्थर सिंधिया के ऊपर गिरते-गिरते बचे. हालांकि पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और सिंधिया नीचे उतर गए. इस दौरान मंदिर परिसर में खूब भीड़ देखी गई.