उज्जैन। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उज्जैन दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल की शाही सवारी में भाग लेते हुए विशेष पूजा अर्चना की. बता दें कि सिंधिया की परिवार की तरफ से हर साल बाबा महाकाल की विशेष पूजा कराई जाती है. इस बार की पूजा में सिंधिया खुद शामिल होने पहुंचे.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार बाबा महाकाल की शाही सवारी छोटे मार्ग से निकाली गई. लेकिन इस सवारी का वैभव शाही सवारी की तरह ही देखने को मिला. सवारी के मार्ग पर लाल कपड़े बिछाए गए और रास्ते में जगह-जगह आतिशबाजी की गई. सिंधिया ने शाही सवारी में शामिल होकर परंपरागत पूजन किया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उमा भारती, मंत्री कमल पटेल, मोहन यादव और तुलसीराम सिलावट और सांसद अनिल फिरोजिया भी शाही सवारी में शामिल हुए और बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस बार बाबा महाकाल की शाही सवारी का ऑनलाइन प्रसारण किया गया. जिससे भक्तों ने घर बैठकर ही बाबा के दर्शन किए.