उज्जैन। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को महाकाल की शरण में उज्जैन पहुंचे, उन्होंने इंदौर के कार्यक्रम के बाद महाकाल के दर्शन किए. नेता के शहर आगमन पर मंदिर से पहले पूरे शहर में उनके स्वागत के लिए करीब 60 से अधिक मंच बनाए गए थे, लेकिन समय कम होने की वजह से जेपी नड्डा किसी भी मंच पर नहीं रुक पाए और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे.
महाकाल मंदिर परिसर में सांसद अनिल फिरोजिया, सांसद सत्यनारायण जटिया, विधायक पारस जैन, विधायक मोहन यादव सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता मौजूद थे. सभी ने जेपी नड्डा का स्वागत किया और उसके बाद जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ महाकाल का पूजन-अर्चन किया.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नड्डा ने कहा कि 'मैं मोदी जी के नेतृत्व में और अमित शाह के सहयोग से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा और देश की सेवा के लिए जो बन सकता है वो सब कर सकूं, इसकी भगवान महाकाल से प्रार्थना की है.'