उज्जैन। ग्राम बामोरा में होने वाली शादी में उस वक़्त हंगामा मच गया जब दुल्हन पक्ष बारात का इंतजार करते रह गए और दूल्हा भाग गया. घटना के बाद दुल्हन के घर वालों ने आरोप लगाया है कि, शादी के पहले दूल्हे ने 25 लाख नगद और कार की डिमांड की थी और कहा था कि, अगर उसकी इच्छा पूरी नहीं की गई तो वह बारात नहीं लाएगा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, उज्जैन की दुल्हन का विवाह बीएसएनएल इंजीनियर के साथ तय हुआ था. 29 जनवरी को दोनों की शादी की तैयारी के बीच दोपहर में जब बारात का इंतजार हो रहा था तो जानकारी मिली कि, भोपाल से आने वाली बारात अब नहीं आएगी.
शादी करने या लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने का बालिग को है अधिकार: हाई कोर्ट
दूल्हे ने की थी डिमांड
दुल्हन के पिता ने कहा कि, 2021 में उज्जैन में दोनों की सगाई हुई थी, जिसके बाद शादी के लिए शाॅपिंग पर गए दूल्हे ने दुल्हन से कहा था कि, 25 लाख और कार शादी में तैयार रखना नहीं तो बारात नहीं आएगी. जिसके बाद अब ऐसा हुआ भी, बारात नहीं आई.
अभी भी गायब है दूल्हा
इधर भोपाल में भी अफरा-तफरी के माहौल के बीच दूल्हे की खोज बीन शुरू की गई. जब काफी देर तक दूल्हा नहीं मिला तो भोपाल के थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. हालांकि अब तक दूल्हे का कोई अता-पता नहीं मिला है.
अन्य लड़की के साथ भागा दूल्हा
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, लड़का तो किसी अन्य लड़की के साथ भागा है. पूरे मामले को लेकर दुल्हन ने दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद जांच की जा रही है.