उज्जैन। मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस की रणनीति तैयार हो चुकी है. कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ बाबा महाकाल के दर्शन के बाद धार जिले की बदनावर सीट से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद कहा कि उनकी प्रार्थना है कि महाकाल का आशीर्वाद मुझे, मेरी पार्टी और प्रदेश को मिले, ताकि प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे, जबकि बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सौदा हो रहा है. सौदे से सरकार बनी, सौदे से मंत्रिमंडल बना और सौदे से विभाग बांटे जाएंगे. यही प्रदेश का हाल है और प्रदेश की जनता इसकी गवाह है.