उज्जैन। बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आ रहीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक्सीडेंट हो गया है. उनका एक्सीडेंट महाकाल मंदिर पहुंचने के कुछ ही देर पहले हुआ. तनुश्री ने सीशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया है. उन्होंने लिखा की भगवान महाकाल की कृपा से वे अब ठीक हैं.सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. (Tanushree Dutta victim of road accident)
ब्रेक फैल होने की वजह से एक्सीडेंट हुआ: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता सोमवार देर शाम उज्जैन पहुंची. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी कि मंदिर पहुंचने से पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था. उन्होंने लिखा की दर्शन करने आते वक्त गाड़ी के ब्रेक फैल होने की वजह से एक्सीडेंट हुआ है. इसकी वजह से पैरों में चोट आई है. तनुश्री ने चोट की एक तस्वीर और दर्शन करते हुए का वीडियो भी साझा किया है. (Tanushree Dutta car brake failure)
अभिनेत्री का पहला पोस्ट: मंदिर और हादसे की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखकर क्या हुआ ये बताते हुए फैंस के साथ शेयर किया. तनुश्री दत्ता ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा कि 'आज का दिन एक साहसिक दिन था. लेकिन महाकाल के दर्शन कर पाई. मंदिर जाते समय अचानक हादसा हुआ और ब्रेक फेल हो गया. बस कुछ टांके लगे हैं. जय श्री महाकाल.'
मंदिर जा रहीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता कार एक्सीडेंट में हुईं चोटिल, शेयर की तस्वीरें
अभिनेत्री के फैंस ने जताई चिंता: तनुश्री दत्ता ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा कि मेरे पूरे जीवन में ये पहली सड़क दुर्घटना है, और इसने मेरे संकल्प और विश्वास को और मजबूत किया है. मैं बहुत ही विनम्र अनुभव के साथ कह रही हूं की मैं शायद उतनी अजेय नहीं हूं जितना खुद को मानती हूं. तनुश्री का ये पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तनुश्री की तस्वीरें देखकर उनके फैंस ने चिंता जताई है.(Tanushree Dutta worship mahakal)