ETV Bharat / city

महाकाल कॉरिडोर का विस्तार: बेगम बाग में 17 मकानों को हटाया, 900 मीटर लंबे महाकाल कॉरिडोर पर खर्च होने हैं 224 करोड़ - महाकाल मंदिर विस्तार अतिक्रमण हटाया

महाकाल विस्तारीकरण की जद में आ रहे 17 मकानों को आज हटाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. बेगम बाग एरिया में ये कार्रवाई हुई.(Expansion of Mahakal Corridor ujjain)

Expansion of Mahakal Corridor ujjain
बेगम बाग में 17 मकानों को हटाया
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 5:15 PM IST

उज्जैन । महाकालेश्वर मंदिर के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है. आज निगम राजस्व अमला और पुलिस की टीम ने बेगम बाग क्षेत्र में बाधा बन रहे 17 मकानों को हटाया. यहां महाकाल पथ बनाने की योजना है, जिसे फरवरी तक पूरा करने का टारगेट है. (Expansion of Mahakal Corridor ujjain)मकानों को हटाने के दौरान अधिकारियों को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
महाकाल पथ के लिए गिराए 17 मकान

सुबह 8 बजे निगम का अमला और पुलिस की टीम मोके पर पहुंची . लोगों को घर का समान निकालने का समय दिया और करीब 10 बजे बाद जेसीबी मशीन ने मकान तोड़ने शुरु कर दिए. एसडीएम संजय साहू ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत रोड को चौड़ा करना है. (removed 17 encroachments mahakaleshwar ujjain) इसलिए बेगम बाग़ नाले के पास के 17 मकानों को नोटिस देने के बाद हटाने का काम शुरू किया गया है. इन लोगों को पंवासा मल्टी में मकान दिए गए हैं. लेकिन इनमें रहने वाले लोगों का कहना है, कि हमारे इतने बड़े मकान थे जहां परिवार में 14 लोग रहते थे. अब दो कमरे के घर में कैसे रहेंगे परिवार के सभी लोग।.रजिया बी और अब्दुल हक़ ने बताया कि बिना किसी मुआवजे के मकान तोड़ दिए गए. अब ठण्ड में परिवार को लेकर कहा जाऊंगा.

फरवरी 2022 तक पूरा करने का टारगेट

अगले साल फरवरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहां यात्रा पर आ सकते हैं. उनकी उज्जैन यात्रा को देखते प्रशासन सबसे पहले 900 मीटर लंबे महाकाल कॉरिडोर को पूरा करने में जुट गया है. महाकाल के आसपास स्मार्ट सिटी के 224 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं. इसके अलावा मंदिर समिति का फेसिलिटी सेंटर बन रहा है. यह काम 80 फीसदी से ज्यादा पूरे हो चुके हैं. इन कामों को फरवरी 2022 तक पूरा करने का टारगेट है. महाकाल मंदिर (17 houses pulled down mahakal temple area ) में दर्शन कॉरिडोर 900 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा बन रहा है. इसे कलात्मक और हेरिटेज लुक में विकसित किया है. इसमें ई-व्हीकल के लिए भी प्रावधान किया गया है. दर्शनार्थियों के लिए पैदल पथ बनेगा. ललिता घाट से मंदिर तक 300 मीटर से ज्यादा लंबा सामान्य कॉरिडोर बनाया गया है.

वाह मोदी जी! दिन में रैली, रात में दूरी: दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना, मोदी जी कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं

भक्तों को ये मिलेंगी सुविधाएं

महाकाल मंदिर के आसपास के अस्पताल परिसर, पुराने निर्माण, सरकारी आवास हटा दिए गए हैं. धर्मशाला, अन्नक्षेत्र हटाए जा रहे हैं. सामने 70 मीटर दायरे में 152 मकानों के अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है. महाकाल कॉरिडोर में जूता स्टैंड, क्लॉक रूम, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, पेयजल और अन्य सुविधाएं होंगी. पब्लिक प्लाजा में यात्रियों के लिए कियोस्क, टिकट काउंटर, टॉयलेट्स ब्लॉक आदि होंगे.

उज्जैन । महाकालेश्वर मंदिर के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है. आज निगम राजस्व अमला और पुलिस की टीम ने बेगम बाग क्षेत्र में बाधा बन रहे 17 मकानों को हटाया. यहां महाकाल पथ बनाने की योजना है, जिसे फरवरी तक पूरा करने का टारगेट है. (Expansion of Mahakal Corridor ujjain)मकानों को हटाने के दौरान अधिकारियों को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
महाकाल पथ के लिए गिराए 17 मकान

सुबह 8 बजे निगम का अमला और पुलिस की टीम मोके पर पहुंची . लोगों को घर का समान निकालने का समय दिया और करीब 10 बजे बाद जेसीबी मशीन ने मकान तोड़ने शुरु कर दिए. एसडीएम संजय साहू ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत रोड को चौड़ा करना है. (removed 17 encroachments mahakaleshwar ujjain) इसलिए बेगम बाग़ नाले के पास के 17 मकानों को नोटिस देने के बाद हटाने का काम शुरू किया गया है. इन लोगों को पंवासा मल्टी में मकान दिए गए हैं. लेकिन इनमें रहने वाले लोगों का कहना है, कि हमारे इतने बड़े मकान थे जहां परिवार में 14 लोग रहते थे. अब दो कमरे के घर में कैसे रहेंगे परिवार के सभी लोग।.रजिया बी और अब्दुल हक़ ने बताया कि बिना किसी मुआवजे के मकान तोड़ दिए गए. अब ठण्ड में परिवार को लेकर कहा जाऊंगा.

फरवरी 2022 तक पूरा करने का टारगेट

अगले साल फरवरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहां यात्रा पर आ सकते हैं. उनकी उज्जैन यात्रा को देखते प्रशासन सबसे पहले 900 मीटर लंबे महाकाल कॉरिडोर को पूरा करने में जुट गया है. महाकाल के आसपास स्मार्ट सिटी के 224 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं. इसके अलावा मंदिर समिति का फेसिलिटी सेंटर बन रहा है. यह काम 80 फीसदी से ज्यादा पूरे हो चुके हैं. इन कामों को फरवरी 2022 तक पूरा करने का टारगेट है. महाकाल मंदिर (17 houses pulled down mahakal temple area ) में दर्शन कॉरिडोर 900 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा बन रहा है. इसे कलात्मक और हेरिटेज लुक में विकसित किया है. इसमें ई-व्हीकल के लिए भी प्रावधान किया गया है. दर्शनार्थियों के लिए पैदल पथ बनेगा. ललिता घाट से मंदिर तक 300 मीटर से ज्यादा लंबा सामान्य कॉरिडोर बनाया गया है.

वाह मोदी जी! दिन में रैली, रात में दूरी: दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना, मोदी जी कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं

भक्तों को ये मिलेंगी सुविधाएं

महाकाल मंदिर के आसपास के अस्पताल परिसर, पुराने निर्माण, सरकारी आवास हटा दिए गए हैं. धर्मशाला, अन्नक्षेत्र हटाए जा रहे हैं. सामने 70 मीटर दायरे में 152 मकानों के अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है. महाकाल कॉरिडोर में जूता स्टैंड, क्लॉक रूम, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, पेयजल और अन्य सुविधाएं होंगी. पब्लिक प्लाजा में यात्रियों के लिए कियोस्क, टिकट काउंटर, टॉयलेट्स ब्लॉक आदि होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.