ETV Bharat / city

MP: महाकाल के गर्भगृह में जलधारी पर हाथ रखकर बैठे दिखे थे महापौर, अब CM शिवराज ने इस अंदाज में ली चुटकी - CM Shivraj joke with Ujjain mayor

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल का हफ्तेभर पहले ​​​महाकाल गर्भगृह में पैर फैलाकर आराम से बैठने वाला फोटो सामने आया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जब उज्जैन प्रवास पर पहुंचे तो इसी फोटो का जिक्र करते हुए उन्होंने महापौर से हंसते हुए पूछा- क्या महाकाल महाराज के बिल्कुल चरणों में ही बैठ गए थे? (CM Shivraj Visit Ujjain) (Interesting Video Of CM Shivraj) (Ujjain Mayor smiles) (CM Shivraj joke with Ujjain mayor) (Ujjain Mayor Mukesh Tatwal)

CM Shivraj Visit Ujjain
शिवराज के मजाक पर मुस्कुराए मेयर
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 12:03 PM IST

उज्जैन। उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज का 12 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वे महापौर मुकेश टटवाल को अपने अंदाज में घेरते नजर आ रहे है. वीडियो में दिख रहा है कि, सीएम शिवराज का हेलीपेड पर स्वागत करने पहुंचे सांसद, विधायक, मंत्री के साथ महापौर मुकेश जब हार पहना रहे थे. तब सीएम ने महापौर से कह दिया "क्या महाकाल महाराज के बिल्कुल चरणों में ही बैठ गए थे?" उनकी इस बात पर आस पास मौजूद सभी मंत्री, नेता हंसते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद महापौर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए है. (CM Shivraj Visit Ujjain) (Interesting Video Of CM Shivraj)

उज्जैन के मेयर से CM शिवराज का मजाक

सोशल मीडिया पर फोटो ट्रोल: 10 सितंबर को महापौर मुकेश टटवाल का जो फोटो सामने आया था. इसमें वे गर्भगृह के अंदर शिवलिंग के पास जलधारी पर हाथ रखकर बैठे दिखे थे. महापौर मंदिर दर्शन करने गए थे, इसी दौरान पंडित जी से आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने इस अंदाज में फोटो क्लिक कराया था. इस तरह से फोटो क्लिक कराने पर उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया था. कांग्रेस ने महापौर के इस तरह बैठने पर सवाल खड़े किए थे.

कांग्रेस ने उठाए थे सवाल: एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा था, "ये बेशर्म, निर्लज्ज और अहंकारी आदमी उज्जैन से बीजेपी का महापौर जो बाबा महाकाल के मंदिर में बेहूदा और अभद्र ढंग से पैर पसार कर बैठा है. शिवराज जी, आपके नेताओं का ये अहंकार बाबा महाकाल जल्द खत्म करेंगे." कांग्रेस से अरुण सुभाष यादव ने कहा था कि, "तुम्हारी हैसियत नहीं है कि राजाओं के राजा महाकाल के दरबार मे इस तरह से बैठो. फरेब से पाई उज्जैज महापौर की कुर्सी का इतना अभिमान? बाबा का रौद्र रूप तुम्हारे इस अहंकार को मिट्टी में मिला देगा महापौर जी."

MP: उज्जैन महापौर का महाकालेश्वर मंदिर में आराम की मुद्रा वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, खूब हो रही राजनीति

महापौर टटवाल ने मांगी थी माफी: आलोचना पर महापौर ने माफी मांगते हुए कहा था, "क्या बाबा का भक्त और बच्चा होने के नाते उनकी गोद में बैठने का मेरा अधिकार नहीं है. क्या मैं मुकेश टटवाल हूं, इसलिए बुरा लग रहा है. मैंने कोई गलती नहीं की, लेकिन किसी की भावना आहत हुई है तो मैं क्षमा मांगता हूं." (CM Shivraj Visit Ujjain) (Interesting Video Of CM Shivraj) (Ujjain Mayor smiles) (CM Shivraj joke with Ujjain mayor) (Ujjain Mayor Mukesh Tatwal)

उज्जैन। उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज का 12 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वे महापौर मुकेश टटवाल को अपने अंदाज में घेरते नजर आ रहे है. वीडियो में दिख रहा है कि, सीएम शिवराज का हेलीपेड पर स्वागत करने पहुंचे सांसद, विधायक, मंत्री के साथ महापौर मुकेश जब हार पहना रहे थे. तब सीएम ने महापौर से कह दिया "क्या महाकाल महाराज के बिल्कुल चरणों में ही बैठ गए थे?" उनकी इस बात पर आस पास मौजूद सभी मंत्री, नेता हंसते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद महापौर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए है. (CM Shivraj Visit Ujjain) (Interesting Video Of CM Shivraj)

उज्जैन के मेयर से CM शिवराज का मजाक

सोशल मीडिया पर फोटो ट्रोल: 10 सितंबर को महापौर मुकेश टटवाल का जो फोटो सामने आया था. इसमें वे गर्भगृह के अंदर शिवलिंग के पास जलधारी पर हाथ रखकर बैठे दिखे थे. महापौर मंदिर दर्शन करने गए थे, इसी दौरान पंडित जी से आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने इस अंदाज में फोटो क्लिक कराया था. इस तरह से फोटो क्लिक कराने पर उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया था. कांग्रेस ने महापौर के इस तरह बैठने पर सवाल खड़े किए थे.

कांग्रेस ने उठाए थे सवाल: एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा था, "ये बेशर्म, निर्लज्ज और अहंकारी आदमी उज्जैन से बीजेपी का महापौर जो बाबा महाकाल के मंदिर में बेहूदा और अभद्र ढंग से पैर पसार कर बैठा है. शिवराज जी, आपके नेताओं का ये अहंकार बाबा महाकाल जल्द खत्म करेंगे." कांग्रेस से अरुण सुभाष यादव ने कहा था कि, "तुम्हारी हैसियत नहीं है कि राजाओं के राजा महाकाल के दरबार मे इस तरह से बैठो. फरेब से पाई उज्जैज महापौर की कुर्सी का इतना अभिमान? बाबा का रौद्र रूप तुम्हारे इस अहंकार को मिट्टी में मिला देगा महापौर जी."

MP: उज्जैन महापौर का महाकालेश्वर मंदिर में आराम की मुद्रा वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, खूब हो रही राजनीति

महापौर टटवाल ने मांगी थी माफी: आलोचना पर महापौर ने माफी मांगते हुए कहा था, "क्या बाबा का भक्त और बच्चा होने के नाते उनकी गोद में बैठने का मेरा अधिकार नहीं है. क्या मैं मुकेश टटवाल हूं, इसलिए बुरा लग रहा है. मैंने कोई गलती नहीं की, लेकिन किसी की भावना आहत हुई है तो मैं क्षमा मांगता हूं." (CM Shivraj Visit Ujjain) (Interesting Video Of CM Shivraj) (Ujjain Mayor smiles) (CM Shivraj joke with Ujjain mayor) (Ujjain Mayor Mukesh Tatwal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.