उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बंगाल के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हमले के विरोध में बीजेपी देशभर में ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में उज्जैन के नागदा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया.
प्रदर्शन के दौरान सुल्तान सिंह शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जिस क्षेत्र में भाजपा नेताओं पर हमला हुआ वो ममता बनर्जी के भतीजे का लोकसभा क्षेत्र है. इसलिए इसमें सीधा-सीधा प्रतीत होता है कि इस हमले के पीछे ममता बनर्जी ही है.
ये है मामला
गुरूवार को शिराकोल बस स्टैंड के पास कथित टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, इस दौरान यहां से गुजर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पथराव हुआ है. इस बारे में जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के माध्यम से सभी को शेयर की है.