ETV Bharat / city

बजरंग दल के विरोध के बाद ब्यूटी कॉन्टेस्ट रद्द, अश्लीलता परोसने का लगाया आरोप, देश की 70 से अधिक युवतियों ने लिया था भाग

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 5:53 PM IST

उज्जैन (Ujjain) में इंडियन हेल्थ ब्यूटी अवॉर्ड (Indian Health Beauty Award) के तहत होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Beauty Contest) को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के विरोध के बाद रद्द करना पड़ा. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देशभर से 70 से अधिक युवतियां उज्जैन पहुंची थीं.

beauty contest
beauty contest

उज्जैन(Ujjain)। शहर के मुंगी चौराहे पर स्थित श्री गंगा होटल में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. इंडियन हेल्थ ब्यूटी अवॉर्ड (Indian Health Beauty Award) के तहत होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Beauty Contest) को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के विरोध के बाद रद्द करना पड़ा. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देशभर से 70 से अधिक युवतियां उज्जैन पहुंची थीं. कार्यक्रम रद्द होने के बाद युवतियों ने होटल संचालक के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं बजरंग दल सहित माधव नगर थाना पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक और युवतियों को होटल से बाहर निकाल दिया.

बिना परमिशन हो रहा था आयोजन

जानकारी के मुताबिक उज्जैन के श्री गंगा होटल में रविवार को होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट की पूरी तैयारियां हो गईं थीं. कार्यक्रम के लिए बकायदा एडवांस देकर होटल भी बुक किया गया था. लेकिन शनिवार शाम को होटल संचालक ने फोन पर कार्यक्रम की आयोजक सीमा हुसैन को बताया कि आप कार्यक्रम नहीं कर सकती हैं, क्योंकि आपके पास कार्यक्रम करने की परमिशन नहीं है. इसके बाद रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद विरोध किया गया और कार्यक्रम रद्द हो गया.

होटल संचालक पर गंभीर आरोप

कार्यक्रम में शहर की लड़कियों को शृंगार के नाम पर रेम्प पर चलाए जाने की सूचना थी. जिस पर हमने आपत्ति ली. पुलिस के आने के बाद कार्यक्रम रद्द करवा दिया गया है. इधर आयोजकों ने होटल संचालक पर आरोप लगाया है कि पैसे एडवांस लेने के बाद भी कार्यक्रम नहीं करने दिया गया.

विरोध के बाद ब्यूटी कॉन्टेस्ट रद्द

तस्कर की Birthday Party में पुलिस वाले: राइफल से काटा केक, TI और कांस्टेबल लाइन हाजिर

इंडियन हेल्थ ब्यूटी अवार्ड की प्रमुख सीमा हुसैन ने बताया कि, होटल संचालक ने पहले कहा कि 100 से कम लोगों के लिए कोई परमिशन की जरुरत नहीं है, लेकिन जब उनके पास कार्यक्रम को लेकर दबाव बनने लगा तो उन्होंने हमें परमिशन नहीं होने का हवाला देकर वक्त पर कार्यक्रम रद्द कर दिया. हमने माधव नगर थाने में होटल संचालक के खिलाफ शिकायत आवेदन दिया है. हमे पूरा पैसा वापस चाहिए है. वहीं होटल संचालक ने भी अपने बचाव में तर्क दिए हैं.

उज्जैन(Ujjain)। शहर के मुंगी चौराहे पर स्थित श्री गंगा होटल में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. इंडियन हेल्थ ब्यूटी अवॉर्ड (Indian Health Beauty Award) के तहत होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Beauty Contest) को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के विरोध के बाद रद्द करना पड़ा. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देशभर से 70 से अधिक युवतियां उज्जैन पहुंची थीं. कार्यक्रम रद्द होने के बाद युवतियों ने होटल संचालक के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं बजरंग दल सहित माधव नगर थाना पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक और युवतियों को होटल से बाहर निकाल दिया.

बिना परमिशन हो रहा था आयोजन

जानकारी के मुताबिक उज्जैन के श्री गंगा होटल में रविवार को होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट की पूरी तैयारियां हो गईं थीं. कार्यक्रम के लिए बकायदा एडवांस देकर होटल भी बुक किया गया था. लेकिन शनिवार शाम को होटल संचालक ने फोन पर कार्यक्रम की आयोजक सीमा हुसैन को बताया कि आप कार्यक्रम नहीं कर सकती हैं, क्योंकि आपके पास कार्यक्रम करने की परमिशन नहीं है. इसके बाद रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद विरोध किया गया और कार्यक्रम रद्द हो गया.

होटल संचालक पर गंभीर आरोप

कार्यक्रम में शहर की लड़कियों को शृंगार के नाम पर रेम्प पर चलाए जाने की सूचना थी. जिस पर हमने आपत्ति ली. पुलिस के आने के बाद कार्यक्रम रद्द करवा दिया गया है. इधर आयोजकों ने होटल संचालक पर आरोप लगाया है कि पैसे एडवांस लेने के बाद भी कार्यक्रम नहीं करने दिया गया.

विरोध के बाद ब्यूटी कॉन्टेस्ट रद्द

तस्कर की Birthday Party में पुलिस वाले: राइफल से काटा केक, TI और कांस्टेबल लाइन हाजिर

इंडियन हेल्थ ब्यूटी अवार्ड की प्रमुख सीमा हुसैन ने बताया कि, होटल संचालक ने पहले कहा कि 100 से कम लोगों के लिए कोई परमिशन की जरुरत नहीं है, लेकिन जब उनके पास कार्यक्रम को लेकर दबाव बनने लगा तो उन्होंने हमें परमिशन नहीं होने का हवाला देकर वक्त पर कार्यक्रम रद्द कर दिया. हमने माधव नगर थाने में होटल संचालक के खिलाफ शिकायत आवेदन दिया है. हमे पूरा पैसा वापस चाहिए है. वहीं होटल संचालक ने भी अपने बचाव में तर्क दिए हैं.

Last Updated : Oct 3, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.