उज्जैन(Ujjain)। सिंहस्थ कुंभ मेले (Ujjain Simhastha Kumbh Mela) की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को लेकर अब प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. कुंभ मेले की जमीन पर 2016 से काटी गई अवैध कॉलोनियों (Illegal Colonies) को लेकर प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं. जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें, कुंभ क्षेत्र में पक्के निर्माण पर प्रतिबंध लगा हुआ है, इसके बावजूद बड़ी संख्या में भू-माफियाओं (Land Mafia) ने कॉलोनी काटकर पक्के मकान का निर्माण कर दिया. अब प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रहा है.
5 बड़ी कॉलोनी के 250 घर का निर्माण कुंभ मेले की जमीन पर
2016 कुंभ में अखाड़ों के लिए जमीन कम पड़ गई थी. जिसके बाद नए क्षेत्र गोंसा सहित अन्य क्षेत्रों में नई जगह पर संतों को जगह देनी पड़ी थी. कई लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन की जांच में पता चला कि करीब 5 बड़ी कॉलोनी के 250 घर का निर्माण कुंभ मेला क्षेत्र में हो चुका है. अब प्रशासन इन सभी कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई का मन बना चुका है.
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अगर इसी तरह लगातार अतिक्रमण होता रहा, तो आने वाले समय में 2028 में होने वाले कुंभ में अखाड़ों के लिए जमीन नहीं मिलेगी. इसके लिए अब जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. सबसे पहले कार्रवाई कॉलोनी काटने और प्लॉट बेचने वालों पर होगी. कोशिश की जाएगी की जिन लोगों ने प्लॉट या मकान खरीदे हैं, उनकी भरपाई भी इन भू-माफियाओं से करवाई जाए.
80 फीट रोड पर काट दी कॉलोनी
2016 में संपन्न हुए कुंभ मेले में मंगल नाथ रोड पर 80 फीट बड़ा रोड बनाया गया था, ताकि मेले में आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके. लेकिन भू-माफियाओं ने 80 फीट रोड को भी नहीं छोड़ा, और सड़क के पास ही कॉलोनी काट दी. आपको बात दें की कि मंगलनाथ रोड पर बड़ी संख्या में वैष्णव अखाड़े के संत अपना-अपना पांडाल लगाते हैं. सिंहस्थ क्षेत्र की 6 अवैध कॉलोनियों के 300 से अधिक मकान हटाए और तोड़े जाने के लिए प्रशासन की सूची तैयार है. इनमें से 20 फीसदी लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, बाकी को भी किए जा रहे हैंं.
सांसद बोले - हम कार्रवाई करेंगे
मामले में सांसद अनिल फिरोजिया का कहना है कि 2016 के बाद की एक इंच जमीन पर भी कब्जा करने नहीं दिया जाएगा. जल्द ही भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सिंहस्थ क्षेत्र में अब तक सर्वाधिक 4 अवैध कॉलोनी जोन-1 में चिह्नित हुई हैं. कॉलोनाइजरों में से कुछ ने ही जवाब दिए हैं. किसी ने जमीन को पैतृक बताते हुए तो किसी ने कृषि उपयोग के लिए पक्के निर्माण करने के तर्क दिए हैं.
विधानसभा रैगांव: यहां विकास पर लड़ा जाएगा उपचुनाव, बुनियादी सुविधाओं का भी है अभाव
भू-मफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई शुरू
प्रतिबंध के बावजूद सिंहस्थ क्षेत्र में कॉलोनी काटने वाले दो कॉलोनाइजर पर बुधवार को कार्रवाई हुई. पुलिस प्रशासन और निगम की संयुक्त टीम ने मिलकर इन कॉलोनाइजरों के कोट मोहल्ला और खिलचीपुर स्थित निवास को तोड़ दिया. दूसरी तरफ आगर रोड के खिलचीपुर निवासी गोवर्धन का मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई. गोवर्धन ने मेला क्षेत्र में आगर रोड पर कॉलोनी काटी है. आरोपी पटेल के खिलाफ निगम की कॉलोनी सेल की तरफ से करीब छह महीने पहले इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई जा चुकी है. इनके द्वारा काटी गई कॉलोनी के 57 लोगों को भी अब नोटिस जारी किए जा चुके हैं.