उज्जैन: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले आचार्य शेखर महामंडलेश्वर आव्हान अखाड़ा ने इस बार सपा के सांसद एसटी हसन को आड़े हाथों लिया है. उज्जैन में मीडिया से चर्चा के दौरान आचार्य शेखर ने कहा, 'एसटी हसन तुमने ये बात स्वीकार कर ली है कि मुस्लिम बिका हुआ है. तुम लोगों की कीमत लगती है, वोट बैंक के समय. ये मत भूलों की भारत भूमि संस्कारों की जननी है.'
आचार्य शेखर ने कहा, 'हलाला से पैदा हुए लोग चंदा मंदिर के लिए नहीं मस्जिद और मदरसों के लिए लिया जाता है. हम लोग तो दान करते हैं. करोड़ो में दान जाता है. राम मंदिर के लिए भी 25 हजार करोड़ एकत्रित होंगे और पूरा विश्व देखेगा. कान खोलकर सुनले एसटी हसन 25 बच्चे पैदा करने वाले, इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होना चाहिए, इसको पार्लियामेंट के बाहर फेंक कर इसके घर को तोड़ो क्योंकि, इसने भगवान राम के विरुद्ध बयान दिया है. इसे पाकिस्तान भेजो देश में रहने का अधिकार नहीं है.'
राम मंदिर के नाम पर राजनीति का लगाया था आरोप
बता दें, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने बीजेपी पर राम मंदिर निर्माण के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है. एसटी हसन ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम के बीच सद्भाव को बिगाड़कर चुनावों में फायदा ले सकती है और इसमें कुछ बिके हुए मुसलमान उनका साथ देंगे. 'राम मंदिर का मसला खत्म हो गया है, लेकिन इन्हीं (बीजेपी) के लोग जब चंदा लेने निकलेंगे तो चंद बिके हुए मुसलमानों से पथराव करवा देंगे. पथराव के बाद जो होगा वो आप मध्य प्रदेश में देख चुके हैं. इसके जरिए हिंदुओं को ये मैसेज दिया जाएगा कि हम ये हालत कर सकते हैं. बीजेपी की राजनीति को समझने की जरूरत है. आखिर इस तरह की राजनीति कब तक चलेगी. हिंदू-मुसलमान करने से रोटी-रोजी नहीं चलती. बीजेपी चुनावों से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश कर सकती हैं.'