सतना। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने के बाद नाराज कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. सतना में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सर्किट हाउस चौराहे पर सीएम योगी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रियंका गांधी को सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने नहीं दिया गया और उन्हे जिस तरह से हिरासत में लिया गया ये गलत है.यूपी सरकार की यह हरकत तानाशाही और अराजकता का प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को जिस सर्किट हाउस में रखा गया जहां बिजली और पानी तक बंद कर दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि उनका ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार वालों से मिलने नहीं दिया जाता और पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिल जाता.