सतना। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सतना पहुंचे जहां, उन्होंने कई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को कांग्रेस का बंटाधार बताया और कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. नगरी निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हर नगर निगम चुनाव का जो घोषणा पत्र होगा उसे हम तय नहीं करेंगे, उसे जनता और प्रबुद्ध लोग तय करेंगे.
विंध्य मैहर विधायक का अपना मत
मैहर विधायक द्वारा की जा रही विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर उन्होंने कहा की यह उनका अपना मत हैं, भारतीय जनता पार्टी के लिए चाहे चंबल हो, चाहे बुंदेलखंड हो, चाहे मालवा हो, चाहे विंध्य प्रदेश हो, चाहे महाकौशल हो मध्य प्रदेश एक है और उसके विकास के लिए हम काम कर रहे हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ तो अप्रासंगिक हो गए, गुहार लेकर दिग्विजय सिंह जा रहे हैं. उन्होंने कहा वामपंथियों के साथ कांग्रेस के लोग मिलकर के बढ़ रहे हैं, ये लोग देश के गति को दुनिया के अंदर छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं.
बजट पेश होगा डिजिटल, विधायक अब तक नहीं हो पाये 'डिजिटल'
भ्रम छल कपट और यह झूठ बोलने वाले जो कांग्रेस के बंटाधार दिग्विजय सिंह पूरी दुनिया के अंदर फेमस हैं, मध्य प्रदेश के अंदर इनकी छवि समाप्त हो चुकी है. कमलनाथ भी झूठ बोलना सीख गए. पहले हमें लगता था कि वह आदमी ठीक होगा, लेकिन वह भी मिस्टर बंटाधार के छाया में आ कर वह भी घूम रहे है.
कांग्रेस की ताबूत में बीजेपी ठोकेगी कील
मध्य प्रदेश में नगर निगम के चुनाव पर कांग्रेश के उस ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी. कांग्रेसी खत्म होने के कगार पर आज देश के अंदर आ गई है. कमलनाथ जी के पास झूठ बोलने के अलावा, छल करने अलावा, कपट करने के अलावा कोई काम बचा नहीं है.
गुजरात में मिला कांग्रेस को जबाव
गुजरात में 84% सीटों पर कब्जा भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने किया है, कांग्रेस शासन में खिसक गई, तथाकथित अराजक वादी ताकते जो देश के अंदर काम कर रही हैं. कांग्रेस उनके समर्थन में जाकर खड़ी हो रही है, उसका जवाब गुजरात की जनता ने कांग्रेस को नगर निगम के चुनाव में दिया है, कांग्रेस किस तरह से नेस्तनाबूद हो रही हैं.