सतना। सतना जिले में एक अनोखी शादी संपन्न हुई. यहां मैहर के एक ग्राम में जन्मी लाडली बेटी की हेलिकॉप्टर से विदाई की गई. हेलिकॉप्टर से दुल्हन अपने पति संग ससुराल के लिए रवाना हुई, जिसे देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया. विदाई के लिए जयपुर से हेलिकॉप्टर मंगाया गया था. सतना जिले के मैहर बेल्दरा ग्राम, सतना रोड निवासी अजय सिंह की लाडली बेटी आयुषी सिंह का विवाह नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर अरविंद सिंह के साथ 27 अप्रैल यानी बुधवार को हुआ. अरविंद रीवा के इंद्रा नगर निवासी रिटायर्ड सूबेदार अर्जुन सिंह के सुपुत्र हैं. आयुषी इंजीनियर हैं और एमटेक करने के बाद इंदौर में सेवारत हैं.
जयपुर से मंगाया हेलीकॉप्टर : आयुषी-अरविंद के विवाह की सभी रस्में मैहर में सतना रोड स्थित अजय सिंह के निवास बेल्दरा हाउस से हुईं. बारात 27 अप्रैल को आई और विदाई आज 28 अप्रैल को हुई. दुल्हन की विदाई के लिए उसके पिता ने हेलिकॉप्टर बुक किया था. जयपुर से अरिहंत कंपनी का यह हेलिकॉप्टर 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे मैहर पहुंचा. मैहर में विवाह स्थल के बगल में ही हेलीपैड बनाया गया था. अजय सिंह कि तमन्ना थी उनकी बेटी का ब्याह शानदार ढंग से हो और उसकी विदाई भी शान-ओ-शौकत से हो.
दूल्हा-दुल्हन ने रीवा तक भरी उड़ान : अजय सिंह ने अपनी लाडली आयुषी की शादी नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर से तय की और विदाई के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया था. यह उनके परिवार की पहली शादी थी, लिहाजा पूरे धूमधाम से हुई. विदाई के दौरान दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर पर सवार होकर मैहर से रीवा पहुंचे. सैनिक स्कूल के पास हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर उतरा, जहां से नवविवाहित जोड़ा कार से इंद्रा नगर स्थित घर के लिए गया. (Unique wedding in Maihar) (Brides farewell by helicopter)