ETV Bharat / city

सतना में धू-धू कर जली झोपड़ी, बच्चों को बचाने पहुंची दादी सहित दो मासूमों की मौत - Grandmother and innocent children scorched in fire in Satna

सतना के कोठी थाना क्षेत्र के भैसवार गांव में एक झोपड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है. आग इतनी भयानक थी कि एक वृद्ध महिला सहित दो मासूम बच्चों की झुलसने से मौत हो गई.

hut fire in satna
दादी सहित मासूम बच्चों की मौत
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 11:11 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 2:42 PM IST

सतना। जिले के कोठी थाना क्षेत्र के भैसवार गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी खतरनाक थी कि, दो मासूम बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए. फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

दादी सहित मासूम बच्चों की मौत

क्या है मामला: दोपहर के समय घर के बाहर बैठी दादी ने झोपड़ी से धुंआ उठता देखा तो झोपड़ी के अंदर खेल रहे मासूम बच्चों को बचाने पहुंची, लेकिन तब तक दोनों मासूम आग की चपेट में आ चुके थे. इसके बाद झोपड़ी गिरकर धू-धू कर जलने लगी.

इलाके में पसरा मातम : इस घटना में दो मासूम बच्चों के साथ बच्चों को बचाने गई उनकी दादी भी आग में झुलस गई. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना से इलाके में मातम पसर गया. बताया गया कि झोपड़ी में जब आग लगी थी. तब घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए थे. बाद में स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोठी थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंच गई. हालांकि अभी तक घटना का कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सतना। जिले के कोठी थाना क्षेत्र के भैसवार गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी खतरनाक थी कि, दो मासूम बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए. फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

दादी सहित मासूम बच्चों की मौत

क्या है मामला: दोपहर के समय घर के बाहर बैठी दादी ने झोपड़ी से धुंआ उठता देखा तो झोपड़ी के अंदर खेल रहे मासूम बच्चों को बचाने पहुंची, लेकिन तब तक दोनों मासूम आग की चपेट में आ चुके थे. इसके बाद झोपड़ी गिरकर धू-धू कर जलने लगी.

इलाके में पसरा मातम : इस घटना में दो मासूम बच्चों के साथ बच्चों को बचाने गई उनकी दादी भी आग में झुलस गई. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना से इलाके में मातम पसर गया. बताया गया कि झोपड़ी में जब आग लगी थी. तब घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए थे. बाद में स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोठी थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंच गई. हालांकि अभी तक घटना का कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Mar 27, 2022, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.