ETV Bharat / city

शुक्रवार को खत्म होगी दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस नेता सिकंदर खान की रिमांड, जांच रहेगी जारी - Sikander Khan remand

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर खान की रिमांड शुक्रवार को खत्म हो रही है, हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी रहेगी.

Remind Sikander Khan will end on Friday
दुष्कर्मी सिकंदर खान
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:44 PM IST

सतना। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान की रिमांड शुक्रवार को खत्म हो रही है, हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी रहेगी. रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर ने बताया की दुष्कर्म के मामले में अभी केवल आरोपी ही संलिप्त पाया गया है, अभी तक परिवार के संलिप्त होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर

मामले में गुरूवार को खुद रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर सतना पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी से करीब 3 घंटे तक कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर IDBI बैंक पहुंची थी, जहां उसके लॉकर खंगाले गए थे.

रीवा रेंज आईजी ने खुलासा किया है कि आरोपी के कई लड़कियों से संबंध की जानकारी मिली है, इसके अलावा कुछ रजिस्ट्रियां भी बरामद हुई हैं. आरोपी के लॉकर में नकदी, चेक, सीडी मिली है. पुलिस को लॉकर से ही एक पेन ड्राइव मिली है, जिसे रिकवर कराने के लिए लैब भेजा गया है.

क्या है मामला
आरोपी सिकंदर पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को सोशल साइट पर दोस्त बनाकर पहले उन्हें फंसाता था, फिर उनके साथ दुष्कर्म करता था. इतना ही नहीं वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. मामले का खुलासा तब हुआ था जब सिंधी कैंप में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अतीक मंसूरी के खिलाफ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेलिंग करने का केस दर्ज करवाया था.

बता दें कि अब इस पूरे मामले में प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सतना की घटना को 'लव जिहाद' बताते हुए कहा कि सतना में हुई लव जिहाद की घटना गंभीर ही नहीं, मानवता पर कलंक है. ऐसी घटना के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

सतना। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान की रिमांड शुक्रवार को खत्म हो रही है, हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी रहेगी. रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर ने बताया की दुष्कर्म के मामले में अभी केवल आरोपी ही संलिप्त पाया गया है, अभी तक परिवार के संलिप्त होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर

मामले में गुरूवार को खुद रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर सतना पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी से करीब 3 घंटे तक कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर IDBI बैंक पहुंची थी, जहां उसके लॉकर खंगाले गए थे.

रीवा रेंज आईजी ने खुलासा किया है कि आरोपी के कई लड़कियों से संबंध की जानकारी मिली है, इसके अलावा कुछ रजिस्ट्रियां भी बरामद हुई हैं. आरोपी के लॉकर में नकदी, चेक, सीडी मिली है. पुलिस को लॉकर से ही एक पेन ड्राइव मिली है, जिसे रिकवर कराने के लिए लैब भेजा गया है.

क्या है मामला
आरोपी सिकंदर पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को सोशल साइट पर दोस्त बनाकर पहले उन्हें फंसाता था, फिर उनके साथ दुष्कर्म करता था. इतना ही नहीं वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. मामले का खुलासा तब हुआ था जब सिंधी कैंप में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अतीक मंसूरी के खिलाफ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेलिंग करने का केस दर्ज करवाया था.

बता दें कि अब इस पूरे मामले में प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सतना की घटना को 'लव जिहाद' बताते हुए कहा कि सतना में हुई लव जिहाद की घटना गंभीर ही नहीं, मानवता पर कलंक है. ऐसी घटना के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.