सतना। पुलिस ने एमपी-यूपी के कई जिले से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बड़े चोर गिरोह का किया पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. इस चोर गिरोह ने जिले की 14 चोरियों का खुलासा किया, जिनसे करीब 14 लाख की कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं.
इस चोर गिरोह की गिरफ्तारी के बाद रैगांव विधानसभा क्षेत्र भाजपा विधायक जुगुल किशोर बागरी के घर हुई चोरी के साथ-साथ जिले की चौदह चोरियों का खुलासा हो गया. पुलिस ने मुख्य सरगना सहित पांच चोरों को गिरफ्तार किया, ये सभी निगरानी सुदा बदमाश हैं, जो सतना के साथ-साथ पन्ना, छतरपुर, कटनी, नरसिंहपुर सहित प्रदेश के सरहदी उत्तरप्रदेश के चित्रकूट और कर्वी जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. अकेले सतना जिले में एक साल में 14 चोरियां इस गिरोह ने कबूल की हैं.
इस गिरोह का मुख्य सरगना पिछले 40 सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. यह सरगना कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ा और जेल से छूटने के बाद भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगता था. इन चोरों के पास से पुलिस ने 180 ग्राम सोने के आभूषण और 7 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण जब्त किए हैं, चोर गिरोह का सरगना मदन जैसवाल कटनी का निवासी है, जो चोरी को ही अपना पेशा बनाकर संचालित करता था.