सतना। शहर से आज मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. सतना के मुख्य बाजार पन्नीलाल चौक में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जहां सुबह से ही उसका शव करी 6 घंटे तक चौक पर ही पड़ा रहा. लेकिन इस दौरान किसी ने भी उसे उठाने की जहमत नहीं दिखाई. वहीं जब स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, तो करीब 6 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को उठवाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पन्नीलाल चौक के पास बने घंटाघर के नीचे एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव आज सुबह से पड़ा हुआ था, लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन एवं पुलिस को दी थी. लेकिन कोई भी सुबह से शाम तक नहीं पहुंचा और ना ही किसी के अंदर इंसानियत दिखी. लिहाजा महिला के शव में के पास कीड़े जमा हो गए. करीब 6 घंटे बाद कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को उठवाकर जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया, लेकिन बड़ी बात तो यह है कि किसी व्यक्ति के अंदर या समाजसेवी की इंसानियत नहीं जागी.