ETV Bharat / city

चित्रकूट की मंदाकिनी से होगा नर्मदा नदी का मिलन : शिवराज सिंह

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 7:44 AM IST

चित्रकूट की मंदाकिनी नदी को सदा नीरा बनाये रखने के लिये मझगवां में प्रथम चरण में 243 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बांध बनेगा. सरकार ने भगवान राम के वनवास काल की साक्षी मंदाकिनी नदी की धारा को स्वच्छ और अविरल बनाए रखने के लिए नर्मदा नदी का मंदाकिनी नदी से मिलन कराने का ऐलान किया है. (Narmada river will meet Mandakini river )

Narmada river will meet Chitrakoot Mandakini River said Shivraj Singh Chauhan
चित्रकूट की मंदाकिनी से होगा नर्मदा नदी का मिलन

सतना। मध्य प्रदेश सरकार ने भगवान राम के वनवास काल की साक्षी मंदाकिनी नदी की धारा को स्वच्छ और अविरल बनाए रखने के लिए नर्मदा नदी का मिलन कराने वाली है. यह ऐलान रामनवमी के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि-" भगवान राम ने माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ चित्रकूट में साढ़े 11 वर्ष वनवास का समय बिताया. चित्रकूट का कण-कण राममय है. चित्रकूट की महिमा और गौरव का बखान तीन लोक से बढ़कर है. मैं भी मंदाकिनी नदी की धारा को स्वच्छ और अविरल बनाये रखने का संकल्प लेता हूं".

  • मंदाकिनी जी अविरल बहती रहें इस हेतु प्रयास करेंगे। जरूरत पड़ने पर नर्मदा जी के जल को भी मंदाकिनी जी में मिलाया जाए। चित्रकूट तीर्थ में जन-भागीदारी से प्रोजेक्ट पूर्ण किए जाएँगे ताकि गौरव दिवस सार्थक हो सके।:मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #रामनवमी #चित्रकूट pic.twitter.com/UU3GIhuodC

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

243 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बनेगा बांध: चित्रकूट की मंदाकिनी नदी को सदा नीरा बनाये रखने के लिये मझगवां में प्रथम चरण में 243 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बांध बनेगा. इसके बाद दूसरे चरण का कार्य भी किया जायेगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भगवान कामतानाथ की कृपा से बरगी नहर की टनल का काम पूरा होते ही नर्मदा जी का जल हम मंदाकिनी नदी तक लेकर आयेंगे. इन दो पावन नदियों के मिलन से अनूठा संगम बनेगा. इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दे दिये गये हैं.

Narmada river will meet Chitrakoot Mandakini River said Shivraj Singh Chauhan
चित्रकूट की मंदाकिनी से होगा नर्मदा नदी का मिलन

मंदाकिनी नदी के कटाव को रोका जायेगा: मंदाकिनी नदी में कटाव को रोकने के लिये 30 करोड़ 9 लाख रुपए के प्रोजेक्ट को भी मंजूर किया गया है. इसके बायें तट पर सुंदर घाट बनाये जायेंगे. चित्रकूट में सीसी रोड निर्माण के लिये 49 करोड़ 39 लाख रुपए तथा शहर में सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिये 62 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है.

अमृत योजना से भी 12 करोड़ रुपए के कार्य मंजूर किये जा रहे हैं: चित्रकूट में 127 करोड़ 47 लाख रुपए के कार्य मंजूर किये गये हैं. साथ ही तुलसी मार्ग वन विभाग परिसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक भवन तथा 23 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल बनाई जायेगी. भूमिगत बिजली लाइन के लिये भी प्रोजेक्ट स्वीकृत कर दिया गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा अब हर साल रामनवमी को चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया जायेगा.

(Narmada river will meet Mandakini river) (Chitrakoot Mandakini River)

सतना। मध्य प्रदेश सरकार ने भगवान राम के वनवास काल की साक्षी मंदाकिनी नदी की धारा को स्वच्छ और अविरल बनाए रखने के लिए नर्मदा नदी का मिलन कराने वाली है. यह ऐलान रामनवमी के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि-" भगवान राम ने माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ चित्रकूट में साढ़े 11 वर्ष वनवास का समय बिताया. चित्रकूट का कण-कण राममय है. चित्रकूट की महिमा और गौरव का बखान तीन लोक से बढ़कर है. मैं भी मंदाकिनी नदी की धारा को स्वच्छ और अविरल बनाये रखने का संकल्प लेता हूं".

  • मंदाकिनी जी अविरल बहती रहें इस हेतु प्रयास करेंगे। जरूरत पड़ने पर नर्मदा जी के जल को भी मंदाकिनी जी में मिलाया जाए। चित्रकूट तीर्थ में जन-भागीदारी से प्रोजेक्ट पूर्ण किए जाएँगे ताकि गौरव दिवस सार्थक हो सके।:मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #रामनवमी #चित्रकूट pic.twitter.com/UU3GIhuodC

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

243 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बनेगा बांध: चित्रकूट की मंदाकिनी नदी को सदा नीरा बनाये रखने के लिये मझगवां में प्रथम चरण में 243 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बांध बनेगा. इसके बाद दूसरे चरण का कार्य भी किया जायेगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भगवान कामतानाथ की कृपा से बरगी नहर की टनल का काम पूरा होते ही नर्मदा जी का जल हम मंदाकिनी नदी तक लेकर आयेंगे. इन दो पावन नदियों के मिलन से अनूठा संगम बनेगा. इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दे दिये गये हैं.

Narmada river will meet Chitrakoot Mandakini River said Shivraj Singh Chauhan
चित्रकूट की मंदाकिनी से होगा नर्मदा नदी का मिलन

मंदाकिनी नदी के कटाव को रोका जायेगा: मंदाकिनी नदी में कटाव को रोकने के लिये 30 करोड़ 9 लाख रुपए के प्रोजेक्ट को भी मंजूर किया गया है. इसके बायें तट पर सुंदर घाट बनाये जायेंगे. चित्रकूट में सीसी रोड निर्माण के लिये 49 करोड़ 39 लाख रुपए तथा शहर में सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिये 62 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है.

अमृत योजना से भी 12 करोड़ रुपए के कार्य मंजूर किये जा रहे हैं: चित्रकूट में 127 करोड़ 47 लाख रुपए के कार्य मंजूर किये गये हैं. साथ ही तुलसी मार्ग वन विभाग परिसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक भवन तथा 23 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल बनाई जायेगी. भूमिगत बिजली लाइन के लिये भी प्रोजेक्ट स्वीकृत कर दिया गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा अब हर साल रामनवमी को चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया जायेगा.

(Narmada river will meet Mandakini river) (Chitrakoot Mandakini River)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.